बुन्देली प्रकृति पर्यटन टीम महोबा पहुंची, कहा बुंदेलखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं

महोबा में बुन्देली प्रकृति पर्यटन टीम जिला महोबा में दो दिवसीय 6,7 अक्टूबर दौरे पर पर्यटन की संभावनाएं तलाश करने एवं..

बुन्देली प्रकृति पर्यटन टीम महोबा पहुंची, कहा बुंदेलखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं
प्रकृति पर्यटन टीम

महोबा में बुन्देली प्रकृति पर्यटन टीम जिला महोबा में दो दिवसीय 6,7 अक्टूबर दौरे पर पर्यटन की संभावनाएं तलाश करने एवं मुख्य पर्यटन स्थलों का चयन करने पहुंची। संयोजक पूर्व विधायक कालपी नरेन्द्र सिंह जादौन ने बताया कि जिस तरह बुंदेलखंड को पिछड़ा घोषित किया गया है उससे उलट बुंदेलखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, पर्यटन की दृष्टि से महोबा चरखारी ललितपुर हमीरपुर बांदा चित्रकूट आदि में अपार संभावनाएं हैं। आवश्यकता है तो बस इन्हें उजागर कर इनका कायाकल्प करने की।

यह भी पढ़ें - इनमें से कोई उत्कृष्ट कार्य किया हो तो, उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान के लिए कर सकते हैं आवेदन

इसी दृष्टिकोण से उक्त टीम दो दिवसीय दौरे पर थी। अगले महीने हमीरपुर का दौरा और फिर चित्रकूट का दौरा है। कमेटी अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री जी को सौंपेगी। सह संयोजक एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने सरकार के इस कदम की सराहना की उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी योगी सरकार में चौमुखी विकास हो रहा है। इसी के अंतर्गत महोबा एवं संपूर्ण बुंदेलखंड का नक्शा विश्व पटल पर दिखाई देगा।

टीम में कामदगिरि प्रमुख द्वार महाराज  मदन गोपाल, आचार्य अविनाश जी, महराज देवेन्द्र जी, लोक भारती राष्ट्रीय संगठन मंत्री  बृजेन्द्र पाल सिंह , सह संगठन मंत्री गोपाल जी उपाध्याय,पूर्व मंत्री चंदिका प्रसाद उपाध्याय, हमीरपुर चेयरमैन कुलदीप निषाद, सह जिला मीडिया प्रभारी महेंद्र गुरुदेव, पूर्व राष्ट्रीय किसान मोर्चा मंत्री राजेश सिंह सेंगर के साथ बुंदेलखंड के सभी जिला के प्रतिनिधि सम्मिलित हैं। टीम का मुख्य उद्देश्य बुंदेलखंड के एतिहासिक स्थल, पर्यटन केन्द्र, धार्मिक स्थल, बुंदेलखण्ड की प्राकृतिक संपदा का अवलोकन कर भविष्य में आगामी योजना के संबंध मे चर्चा करना है।

यह भी पढ़ें - स्वास्थ्य सेवाएं बेपटरीः स्ट्रेचर नही मिला तो, पिता को पीठ में लादकर वार्ड ले गया बेटा

यह भी पढ़ें - डिजिटल पर्दे पर जल्द दिखेंगे वीर आल्हा-ऊदल, साउथ के डायरेक्टर मुकेश चौकसे ने देखी लोकेशन

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0