पन्ना टाइगर रिजर्व की बाघिन चौथी बार बनी मां, 3 शावक जन्मे
बाघिन अपने तीनों शावकों के साथ पर्यटकों के सामने आई है। बाघ शावकों के रूप में एक साथ तीन मेहमानों के आगमन से पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन सहित दुनिया भर के वन्य प्राणी प्रेमियों में खुशी की लहर बताई जा रही है।

पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व की बाघिन पी-151 ने चौथी बार मां बनने का सुख प्राप्त किया है। इस बाघिन ने हाल ही में तीन शावकों को जन्म दिया, जो लगभग दो माह के होने की जानकारी प्राप्त हुई है। रविवार को यह बाघिन पहली बार अपने तीनों शावकों के साथ पर्यटकों के सामने आई। बाघ शावकों के आगमन से पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन और वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
सूत्रों के अनुसार, बाघिन पी-151 ने पहले लिटर में एक, दूसरे लिटर में दो और तीसरे लिटर में चार शावकों को जन्म दिया था। अब चौथे लिटर में फिर से तीन शावकों ने जन्म लिया है।
रविवार को जब घने कोहरे, शीतलहर और कड़ाके की ठंड के बीच पर्यटक जिप्सियों में पन्ना टाइगर रिजर्व का भ्रमण करने पहुंचे, तो अचानक बाघिन पी-151 अपने तीनों शावकों के साथ रास्ते से गुजरी। वह काफी देर तक रास्ते में खड़ी रही, जिससे पर्यटक इस अद्भुत नजारे का आनंद ले सके।
यह शानदार दृश्य पर्यटकों ने अपने कैमरों में कैद किया I
(हि.स.)
bundelkhand
What's Your Reaction?






