दूसरे दिन भी कालिंजर दुर्ग में लगी आग नहीं बुझी, फिर उठने लगी लपटें 

जनपद के ऐतिहासिक कालिंजर दुर्ग के जंगल में लगी आग दूसरे दिन भी नहीं बुझ पाई। बुधवार को यूपी के हिस्से में लगी आग तेजी से जंगल में फैल रही है..

Mar 31, 2021 - 10:25
Mar 31, 2021 - 11:37
 0  8
दूसरे दिन भी कालिंजर दुर्ग में लगी आग नहीं बुझी, फिर उठने लगी लपटें 

जनपद के ऐतिहासिक कालिंजर दुर्ग के जंगल में लगी आग दूसरे दिन भी नहीं बुझ पाई।बुधवार को यूपी के हिस्से में लगी आग तेजी से जंगल में फैल रही है। अभी तक आग बुझाने के लिए प्रशासन की ओर से किसी तरह के इंतजाम नहीं किए गए।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट के जंगलो में लगी भीषण आग से सहमे ग्रामीण, प्रशासन बुझाने में जुटा

इस महीने यह तीसरी बार आग लगी है। सबसे पहले 21 मार्च को आग ने तबाही मचाई थी और 11 दिन के बाद मंगलवार को एक बार फिर आग की लपटें देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वही आज बुधवार को दुर्ग के यूपी वाले हिस्से मे कटरा कालिंजर के पास से निचले हिस्से में आग लगी और तेजी से पूरे जंगल में फैलती चली गई अभी तक आग दुर्ग के मृगधारा तक पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश में कक्षा आठ तक के स्कूल चार अप्रैल तक बंद रहेंगे 

बताते चलें कि मंगलवार को कालिंजर दुर्ग के जंगल में आग की लपटों ने जमकर कहर बरपाया। बड़ा हिस्सा आग की चपेट में आ गया। सैकड़ों पेड़ आग से जल गए। झाड़-झाड़ियां होने के चलते लपटों ने जोर पकड़ लिया। तेज हवा के चलते आग ने विकराल रूप ले लिया था। आग यूपी के हिस्से में नीचे की तरफ जंगल में लगी, जो दक्षिण दिशा से किले की ओर तेजी से बढ़ती गई। दोपहर तक फायर ब्रिगेड का दस्ता भी नहीं पहुंचा था। आग डाक बंगले के पीछे तक पहुंच चुकी है। 

जंगलो में लगी भीषण आग, forest fire in kalinjar banda

कयास लगाया जा रहा है कि जंगल में महुआ बीनने वालों की गलती आग लगी है। वह लोग पेड़ के नीचे सफाई करने की वजह से सूखे पत्तों में आग लगा देते हैं, जो इस बार विकराल रूप में पहुंच गई। राजा अमान सिंह महले के पीछे मृग धारा, मंडूक भैरव, रानी महल आदि के चारों तरफ धुआं का गुबार और लपटें नजर आने लगीं। सूचना के घंटों बाद तक दमकल की गाड़ियां नहीं पहुंची हैं। पुरातत्व विभाग के कर्मचारी भी पानी की कमी से बेबस नजर आए।

वन विभाग का भी कोई अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। पुरातत्व विभाग के कर्मियों का कहना है कि इस आग से जंगली जीव-जंतुओं सहित भारी वन सपंदा के नष्ट होने की संभावना है।

इस बारे में कालिंजर शोध संस्थान के निदेशक अरविंद छिरोलिया ने बताया कि मंगलवार को दुर्ग के पिछले हिस्से मध्य प्रदेश की तरफ से आग लगी थी और दुर्ग के करीब तक आप पहुंच गई थी धीरे धीरे आग बुझ गई थी लेकिन आज सुबह से कटरा कालिंजर की ओर से फिर से आग लगने से एक बार फिर जंगल में आग की लपटें उठ रही हैं।

चारों और जंगल में धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा है। अभी तक प्रशासन की ओर से आग बुझाने के लिए किसी तरह के इंतजाम नहीं किए गए।जिन हिस्सों में आग लगी है वहां फायर वर्क सर्विस की गाड़ियां भी नहीं पहुंच सकती हैं इसलिए पुरातत्व विभाग के कर्मचारी भी कुछ कर पाने में असहाय नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें - 1 अप्रैल से आपकी जेब का बोझ बढ़ने वाला है, आज ही खरीद लें TV, AC, बाइक या कार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0