इस स्टेशन से होकर चलेंगी छह पूजा स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत

रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए अक्टूबर माह में..

इस स्टेशन से होकर चलेंगी छह पूजा स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत
फाइल फोटो

रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए अक्टूबर माह में लखनऊ होकर छह पूजा स्पेशल ट्रेनों को अप-डाउन में अलग-अलग तारीखों में चलाने जा रहा है। इससे दशहरा, दीपावली और छठ पर यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें - शारदीय नवरात्र: दूसरे दिन माँ ब्रह्मचारिणी का अद्भुत स्वरूप देख श्रद्धालु हुए निहाल

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 01654 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर दो अक्टूबर से प्रत्येक रविवार को किया जाएगा। यह पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से रात 11:20 बजे चलकर दूसरे दिन लखनऊ से शाम 18:20 बजे होते हुए वाराणसी जंक्शन पर रात 11:45 बजे पहुंचेगी।

वापसी में 01653 वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा पूजा स्पेशल ट्रेन चार अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी। यह पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को वाराणसी जंक्शन से सुबह 06:15 बजे चलकर लखनऊ से दोपहर 12:25 बजे होते हुए दूसरे दिन सुबह 10:55 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पर पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव दोनों दिशाओं में सुल्तानपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अम्बाला कैंट, लुधियाना जंक्शन, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी और उधमपुर स्टेशनों पर होगा।

इसी तरह से 04493/04494 लखनऊ-आनन्द विहार टर्मिनस-लखनऊ साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन चार अक्टूबर से नौ नवम्बर के बीच चलाई जाएगी। लखनऊ-आनंद विहार पूजा स्पेशल ट्रेन (04493) चार अक्टूबर (मंगलवार) को लखनऊ से शाम 07:05 बजे चलकर दूसरे दिन शाम 05:15 बजे आनंद विहार टर्मिनस पर पहुंचेगी। वापसी में आनन्द विहार टर्मिनस-लखनऊ साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन (04494) पांच अक्टूबर (बुधवार) को आनंद विहार टर्मिनस से रात 21:50 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 06:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें -कोणार्क से कम नहीं महोबा का सूर्य मंदिर

इसके अलावा 04490/04489 लखनऊ-हजरत निजामुद्दीन-लखनऊ साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन तीन अक्टूबर से सात नवम्बर के बीच चलाई जाएगी। लखनऊ-हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन (04490) तीन अक्टूबर (सोमवार) को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से रात 21:45 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 06:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में लखनऊ-हजरत निजामुद्दीन पूजा स्पेशल ट्रेन (04489) छह अक्टूबर (गुरुवार) को लखनऊ से शाम 07:05 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 05:30 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर पहुंचेगी।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने मंगलवार को बताया कि लखनऊ होकर अप-डाउन में इन पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन अगले महीने से शुरू हो जाएगा। नियमित ट्रेनों में सीटें फुल हो जाने की वजह से पूजा स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर आवागमन करने में सहूलियत मिलेगी।

यह भी पढ़ें -अपनी अकर्मण्यता की ठीकरा विधायक पर फोड़ने को बुलाई प्रेस कांफ्रेंस क्या ड्रामेबाजी थी?

हिस

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1