परीक्षा पे चर्चा - 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विद्यार्थी व शिक्षक शुक्रवार को सीधे संवाद करें

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 01 अप्रैल, 2022 को सुबह 11.00 बजे तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली से परीक्षा पे चर्चा-2022..

परीक्षा पे चर्चा - 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विद्यार्थी व शिक्षक शुक्रवार को सीधे संवाद करें
परीक्षा पे चर्चा - 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विद्यार्थी व शिक्षक शुक्रवार को सीधे संवाद..

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 01 अप्रैल, 2022 को सुबह 11.00 बजे तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली से परीक्षा पे चर्चा-2022 कार्यक्रम द्वारा विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के साथ संवाद करेंगे। कोरोना महामारी के कारण दो वर्ष बाद स्कूल से लेकर उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्र फिजिकल मोड से परीक्षा देंगे। ऐसे समय में प्रधानमंत्री का यह वार्षिक कार्यक्रम उन्हें तनाव दूर करने तथा भयमुक्त होकर परीक्षा देने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगा। 

इस कार्यक्रम में देश भर के जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय एवं अन्य शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी सीधे प्रधानमंत्री जी से लाइव सवाल कर सकेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन एवं अन्य सभी समाचार चौनलों पर किया जाएगा और साथ ही इसे यूट्यूब के माध्यम से भी देखा जा सकता है। जवाहर नवोदय विद्यालय, बाँदा के प्राचार्य ने  सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों से इस कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की है।

यह भी पढ़ें - यूपी बोर्ड: 12 वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक, 24 जिलों में परीक्षा निरस्त

यह भी पढ़ें - लीकेज गैस सिलेंडर में आग के बाद हुआ धमाका, परिवार के छह सदस्य घायल

यह भी पढ़ें - पंचायत के दौरान शिक्षिका ने हेडमास्टर को इस वजह से दो जूते मारे

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2