अग्निपथ योजना से नाराज युवकों द्वारा स्टेशन में तोड़फोड़ से, ये 11 ट्रेनें प्रभावित

केेंद्र सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना से नाराज युवकों ने झांसी मंडल के ग्वालियर अंतर्गत बिरला नगर स्टेशन में जमकर तोड़फोड़ की..

अग्निपथ योजना से नाराज युवकों द्वारा स्टेशन में तोड़फोड़ से, ये 11 ट्रेनें प्रभावित
फाइल फोटो

झाँसी,

केेंद्र सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना से नाराज युवकों ने झांसी मंडल के ग्वालियर अंतर्गत बिरला नगर स्टेशन में जमकर तोड़फोड़ की। उत्पाती युवकों ने टायर जलाकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। बड़ी संख्या में उपद्रवी युवक स्टेशन मास्टर कक्ष में जा घुसे। वहां रखे फर्नीचर को तोड़ दिया। स्टेशन परिसर में भी जमकर तोड़फोड़ की। परिसर के अंदर रखी कुर्सी, बेंच और पंखे तोड़ दिए। करीब एक घंटे तक वहां हंगामा चलता रहा। तोड़फोड़ शुरू होते ही यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई। 

यह भी पढ़ें - बुंदेलों की धरती पर उभर आया बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, महज 27 महीनों में 296 किमी किया तैयार

यात्रियों ने शेड के अंदर जाकर बचाई। इसके बाद आरपीएफ बल स्टेशन परिसर के भीतर पहुंचा। आरपीएफ केे पहुंचने पर उपद्रवी स्टेशन छोड़कर भागे। इस दौरान स्टेशन में अफरातफरी मची रही। जनसंपर्क अधिकारी मनोज सिंह का कहना है विरोध प्रदर्शन की वजह से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। बिरला नगर स्टेशन पर तोड़फोड़ के चलते ग्वालियर-दिल्ली रेल खंड करीब ढाई घंटे प्रभावित रहा।

इसके चलते 11 विभिन्न सवारी गाड़ियां प्रभावित हुईं। इनमें गतिमान एक्सप्रेस, ताज एक्सप्रेस, पंजाब मेल, उद्योगकर्मी एक्सप्रेस समेत अन्य सवारी गाड़ियां शामिल हैं। रेल प्रशासन के मुताबिक प्रभावित होने वाली गाड़ियों में गाड़ी संख्या 12643 तिरुवंतपुरम- हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 12807 विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस, 11110 पुणे-जम्मू तवी एक्सप्रेस, 12137 पंजाब मेल, 12943 उद्योगकर्मी एक्सप्रेस, 19665 खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस, 12049 गतिमान एक्सप्रेस, 12279 ताज एक्सप्रेस एवं 01880 ग्वालियर-बीना एक्सप्रेस शामिल हैं। इनमें से कुछ गाड़ियों को वैकल्पिक रास्तों से आगे बढ़ाया गया। जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह के मुताबिक दोपहर 1.19 मिनट से 3.46 मिनट तक ट्रेन संचालन प्रभावित रहा। उसके बाद रेल यातायात सामान्य हो गया।

यह भी पढ़ें - झाँसी में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहीं ये बड़ी बातें, साथ ही अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा

यह भी पढ़ें - यूपी में जल्द झमाझम बारिश होने की है संभावना, उमस से मिलेगी राहत

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
2
sad
2
wow
2