खुशखबरी : यूपी के डिफेन्स कॉरिडोर के लिए इन कंपनियों ने किया 4500 करोड़ का निवेश

एयरो इंडिया 2021 इवेंट 3 फरवरी से बेंगलुरू में शुरू हुआ था। ये तो सरकार कहना था इससे यूपी को अच्छा फायदा होगा, यहाँ का निवेश बढ़ेगा..

खुशखबरी : यूपी के डिफेन्स कॉरिडोर के लिए इन कंपनियों ने किया 4500 करोड़ का निवेश

एयरो इंडिया 2021 इवेंट 3 फरवरी से बेंगलुरू में शुरू हुआ था। ये तो सरकार कहना था इससे यूपी को अच्छा फायदा होगा, यहाँ का निवेश बढ़ेगा।

यह भी संभावनाएं थी कि उत्तर प्रदेश में बन रहे डिफेंस कॉरिडोर के लिए कई कंपनियां करीब 3,000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश प्रस्तावों पर एमओयू साइन करेंगी।

यह भी पढ़ें - डिफेंस कॉरिडोर- 4 जिलों में 1346 हेक्टेयर भूमि पर काम शुरू 

ये भी तय था की 5 फेब को ये कंपनियां MoU साइन करेंगी। और अब देखिये जैसा की आज सुनने में भी आ गया की इस डिफेन्स कॉरिडोर के लिए ये कंपनियां जिनसे 17 MoU पर हस्ताक्षर हुए, अब 4500 करोड़ का निवेश करेंगी। ये जानकारी यूपीडा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की।

आज Upeida और IAF, HAL, Naini Aerospace Ltd, BEML, Nitrodynamics Ltd, Kalyani Strategic Systems, SMPP, Maheshwari Wires, Royal Sales, Datum Composites, Anshu Steel, Optic Electronics, MKU, PTC, और Saru Smelting के बीच 17 MoU पर हस्ताक्षर हुए।

यह भी पढ़ें - यूपी ने डिफेन्स कॉरिडोर का पवेलियन लगा की जोरशोर से भागीदारी, लीजिये एक झलक

अब इस निवेश से वाकई उत्तर प्रदेश का कितना विकास होगा, वो भी आने वाले समय पर पता चल ही जायेगा।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0