हमीरपुर : मजदूर की मौत पर सड़क जाम करने में 40 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम पचखुरा खुर्द में टैक्टर दुर्घटना में हुई मजदूर की मौत को लेकर ग्रामीणों द्वारा रोड जाम व प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को 10 नामजद सहित 40 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजिकृत किया है...

हमीरपुर : मजदूर की मौत पर सड़क जाम करने में 40 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मालूम हो कि सोमवार को पचखुरा खुर्द गांव के समीप ठेकेदार जंगबहादुर सिंह का ट्रैक्टर पुलिया के समीप अनियंत्रित होकर नाले में जाकर लटक गया था, जिससे उसमें सवार मजदुर श्रीकिशन कुमार वर्मा पुत्र देवीदीन की मौके पर ही मौत हो गयी थी और चालक रामबाबू वर्मा गम्भीर रूप से घायल हो गया था। इस घटना को लेकर वहां ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा था।

यह भी पढ़ें - झांसी दुष्कर्म कांड : राज्य मानवाधिकार आयोग ने एसएसपी से चार हफ्ते में​ मांगी रिपोर्ट

भीड़ ने रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था। वे लोग डीएम व एसपी को घटनास्थल पर बुलाए जाने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों के प्रदर्शन से पुलिस काफी देर तक परेशान रही थी। बाद में पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया था।

यह भी पढ़ें - बांदा : संचारी रोग नियंत्रण अभियान में 182736 घरों का सर्वे, 352 मरीज चिन्हित

इसी घटना को लेकर एस आई अजब सिंह की ओर से रोड़ जाम व विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले भोला पुत्र मइयादीन वर्मा,पारथ पुत्र रामचरण,रामदास पुत्र शिवराम, अरबिंद पुत्र मूलचन्द, धर्मेन्द्र, मुकेश पुत्र चमन, शिवप्रसाद पुत्र शिवराम, नरायन पुत्र मानसिंह, विजय पुत्र रामचन्द, राकेश पुत्र चमन, सभी निवासी पचखुरा खुर्द व मइयादीन निवासी सौखर 10 ज्ञात व 30 अज्ञात कुल 40 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस कार्यवाही से ग्राम पचख़ुरा खुर्द के लोगों में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें - बाँदा अर्बन को ऑपरेटिव बैंक के संस्थापक के हमलावर, अभी भी फरार

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0