ऐतिहासिक कालिंजर दुर्ग में पहली बार होगा शिवरात्रि में कालिंजर महोत्सव

ऐतिहासिक कालिंजर दुर्ग में इस बार शिवरात्रि के मौके पर कालिंजर महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह...

ऐतिहासिक कालिंजर दुर्ग में पहली बार होगा शिवरात्रि में कालिंजर महोत्सव

बांदा, प्रसिद्ध ऐतिहासिक कालिंजर दुर्ग में इस बार शिवरात्रि के मौके पर कालिंजर महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह महोत्सव 17 से 19 फरवरी तक होगा। महोत्सव के दौरान जहां 14 विभागों की प्रदर्शनी लगेगी, वही 3 दिन तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में गुरुवार को जिला अधिकारी दीपा रंजन ने दुर्ग का भ्रमण किया और महोत्सव की तैयारी के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।  यह कार्तिक पूर्णिमा में होता था। पहली बार इसका आयोजन शिचरात्रि में किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें -  लापरवाही की हद हो गई: पटरी पर दौड़ रही तेलंगाना एक्सप्रेस दो बार टूटकर अलग हुई


उन्होंने महोत्सव स्थल पर पेयजल व्यवस्था, लाइटिंग, मोबाइल शौचालय, बैरिकेटिंग, सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रदर्शनियों के आयोजन को टेन्ट आदि व्यवस्था किये जाने के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश दिये। माहोत्सव स्थल को समतल एवं सड़क की मरम्मत कराये जाने, कालिन्जर माहोत्सव का व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने को होर्डिंग लगाये जाने के निर्देश दिये। 
उन्होंने कालिन्जर किले का निरीक्षण करते हुए किले में पर्यटन विभाग द्वारा निर्माण कराये जा रहे टूरिज्म क्राफ्टेरिया एवं प्रदर्शनी हाल का निरीक्षण करते हुए कार्य को तेज गति के साथ शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को दिये। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि किले के 07 गेट हैं एवं यह काफी प्राचीन एवं ऐतिहासिक किला है। उन्होंने नीलकण्ठ मन्दिर के ऊपर साइड में बने पुराने भवन में स्थायी सीटे लगाये जाने, फर्श बनाये जाने एवं लाइट की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने किले के विभिन्न क्षेत्रों राजा अमान सिंह महल एवं संग्रहालय, राम कटोरा तालाब, रंग महल, मोती महल, जखीरा महल आदि का निरीक्षण करते हुए मुगल कालीन एवं चंदेल कालीन प्राचीन चित्रों/मूर्तियों को देखते हुए प्रशंसा व्यक्त की एवं एक फोल्डर तैयार करने के निर्देश दिये। 

यह भी पढ़ें -  अवैध खनन पकडऩे पर चेयरमैन व समर्थकों का पुलिस और राजस्व टीम पर हमला,चप्पलें व डंडे चले

इसके उपरान्त उन्होंने टूरिज्म विभाग के सहयोग से 2.5 बीघे में तैयार किये जा रहे यूको टूरिज्म रिसार्ट का भी निरीक्षण किया, जिसमें 08 कार्टेज एवं गार्डन आदि बनाया जा रहा है।जिलाधिकारी ने कालिन्जर महोत्सव के व्यापक रूप से आयोजन किये जाने को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में कृषि, उद्यान, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, श्रम, ओडीओपी, शिक्षा, पंचायती राज, विज्ञान क्लब, स्वयं सहायता समूह, राजस्व, वन, समाज कल्याण एवं प्रोबेसन, विद्युत आदि विभागों की विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की बृहद स्तर पर प्रदर्शनी आयोजित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि कालिन्जर महोत्सव का आयोजन 17 से 19 फरवरी, 2023 तक किया जायेगा। उन्होंने पर्यटन विभाग द्वारा आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक गैलरी के अन्तर्गत शिव गैलरी बनाये जाने एवं लाइट एवं लेजर शो का कार्यक्रम कराये जाने के निर्देश दिये। 

यह भी पढ़ें -  देखिये वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी से प्रयागराज वाया बांदा चलने जा रही है यह 2 स्पेशल ट्रेनें


निरीक्षण एवं बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 उमाकान्त त्रिपठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, उप जिलाधिकारी नरैनी, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी चित्रकूट मण्डल अनुपम श्रीवास्तव सहित सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
1
angry
0
sad
0
wow
0