लखनऊ से चलने और गुजरने वाली कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन जल्द, यात्रियों को मिलेगी राहत

रेलवे प्रशासन दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ के त्योहारों को देखते हुए लखनऊ से चलने और यहां से गुजरने वाली कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन जोनल स्तर से जल्द करेगा...

लखनऊ से चलने और गुजरने वाली कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन जल्द, यात्रियों को मिलेगी राहत

लखनऊ,

रेलवे प्रशासन दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ के त्योहारों को देखते हुए लखनऊ से चलने और यहां से गुजरने वाली कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन जोनल स्तर से जल्द करेगा।

रेलवे बोर्ड ने त्योहार के सीजन को देखते हुए जोनल स्तर से स्पेशल ट्रेनों के संचालन को मंजूरी दे दी है। फिलहाल अभी इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें - अब कानपुर में नहीं लेट होंगी ट्रेंने, तुरन्त मिलेगा ग्रीन सिग्नल

लखनऊ मंडल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि त्योहारों का सीजन शुरू होने जा रहा है। इसलिए रेलवे बोर्ड ने जोनल स्तर से स्पेशल ट्रेनों के संचालन को मंजूरी दे दी है। रेलवे बोर्ड ने कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के नाम भी तय कर दिए हैं। जल्द ही जोनल स्तर से स्पेशल ट्रेनों के  संचालन की तारीखों की घोषणा की जाएगी।

यह भी पढ़ें - महोबा : फिल्म प्रेमातूर में मिलेगा क्षेत्रीय प्रतिभाओं को शूटिंग करने का मौका

उन्होंने बताया कि लखनऊ से आरम्भ होने वाली स्पेशल ट्रेनों में पुणे- लखनऊ एक्सप्रेस, आनंद विहार-लखनऊ एक्सप्रेस, लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, यशवंतपुर-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस और यशवंतपुर- लखनऊ एक्सप्रेस शामिल हैं।

इसके अलावा लखनऊ से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों में बाघ एक्सप्रेस, उदयपुर -न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, जोधपुर -वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर- नई दिल्ली एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर -जम्मू तवी अर्चना एक्सप्रेस, एलटीटी- गोरखपुर एक्सप्रेस, पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस, भटिंडा- वाराणसी एक्सप्रेस, माता वैष्णो देवी कटरा- वाराणसी एक्सप्रेस, चंडीगढ़- गोरखपुर एक्सप्रेस, पुणे- गोरखपुर एक्सप्रेस, आनंद विहार -मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, आनंद विहार -दरभंगा एक्सप्रेस, दिल्ली -सहरसा एक्सप्रेस, अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस, गोरखपुर- त्रिवेंद्रम राप्तीसागर एक्सप्रेस, गोरखपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस, भागलपुर- जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस, छपरा-दिल्ली लोकनायक एक्सप्रेस, गोरखपुर -मुम्बई सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गोरखपुर- आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस, इंदौर -राजेंद्र नगर एक्सप्रेस आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट : दुष्कर्म पीड़ित किशोरी ने की खुदकुशी, कोतवाली प्रभारी समेत दो निलंबित

दरअसल गत मार्च महीने से कोविड-19 की वजह से इन सभी ट्रेनों का संचालन बंद है। अब त्योहारों का सीजन शुरू होने पर इन सभी ट्रेनों को शुरू करने की तैयारी चल रही है। इससे त्योहार पर आने-जाने में यात्रियों को राहत मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0