मंदिरों से पीतल के घंटे चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, रेकी करके इस तरह चुराते थे घंटे

ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत बांदा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मंदिरों में घंटा चोरी करने वाले...

मंदिरों से पीतल के घंटे चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, रेकी करके इस तरह चुराते थे घंटे

बांदा

ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत बांदा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मंदिरों में घंटा चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय घंटा चोर गिरोह का पर्दाफाश करके गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुख्य अभियुक्त सहित 5 सदस्य फरार बताए जा रहे हैं। पकड़े गए चोरों के कब्जे से 610 किलोग्राम चोरी किए गए घंटे बरामद किए गए हैं। जिनकी कीमत साढ़े तीन लाख रुपए बताई जा रही है। गिरोह बांदा सहित चित्रकूट, फतेहपुर, उन्नाव आदि जनपदों में घंटे चोरी करने की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

इस बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि 27/28 दिसम्बर 2022 की रात्रि में थाना बिसंडा क्षेत्र के ओरन में त्रिलोचनी तिलहर माता मन्दिर व 21 दिसम्बर 2022 को थाना मरका क्षेत्र के झारखण्डी बाबा मन्दिर (औगासी) से अज्ञात अभियुक्तों द्वारा घण्टों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस प्रकरण में अभियुक्तों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। आज सोमवार को विभिन्न घटनाओं को अंजाम देने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।

इनसे कड़ाई से पूछताछ में पता चला कि मुख्य अभियुक्त कमल योजनाएं तैयार करता था तथा उसी की बोलेरो गाड़ी से सभी चोरी करने वाले मन्दिरों को रेकी करते थे तथा फिर मन्दिरों से घण्टे चोरी कर लेते थे। चोरी किए गए घण्टों को वे सभी राज गुप्ता व रामदीन गुप्ता जिनकी बबेरु में बर्तन की दुकान है, को आधे दामों में बेच देते थे। इसी तरह बबेरु के रहने वाले जवाहर सोनी व उसके लड़के सुनील सोनी को बेच देते थे। जिसकी सफाई आदि करके घण्टों को नये दामों पर अलग-अलग दुकानों पर बेच दिया जाता था। चोरी किए गए सारे घण्टे जवाहर के गोदाम कस्बा बबेरु में रखे जाते थे। बांदा सहित अन्य जनपदों जैसे चित्रकूट, फहेतहुर, उन्नाव आदि से घण्टों की चोरी करने वाला गिरोह भी राज गुप्ता की दुकान पर ही बिक्री करता था। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किए गए लगभग 3 लाख 50 हजार रुपये कीमत के घण्टे बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट में गुप्त गोदावरी में मिली तीसरी गुफा, 25 फीट लम्बी है यह रहस्यमय गुफा

यह भी पढ़ें - 21000 स्कूली बच्चों  ने मिलकर बनाई 12 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला, दिया यह संदेश

पुलिस ने तीन अभियुक्तों को पुनाहुर ओवर ब्रिज बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे व एक अभियुक्त को थाना बबेरु क्षेत्र से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में पुन्ना उर्फ माहिल निषाद पुत्र जीवन व रामनरेश पुत्र रामराज निषाद निवासी लोहारन गढ़वा, मजरी थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर,राम किशोर उर्फ बड़कौना पुत्र केशपति निवासी बैरफ थाना मरका जनपद बांदा और बर्तन का दुकानदार राज गुप्ता पुत्र बच्चा गुप्ता निवासी कमासिन रोड कस्बा बबेरु थाना बबेरु जनपद बांदा शामिल हैं।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0