मुंबई से वाया चित्रकूट, बांदा होते हुए गोरखपुर होकर सिवान के लिए चली यह स्पेशल AC ट्रेन

रेलवे बोर्ड द्वारा गाडी संख्या 05064, मुंबई से सिवान तक फुल एसी स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गयी है, यह ट्रेन लोकमान्य ...

मुंबई से वाया चित्रकूट, बांदा होते हुए गोरखपुर होकर सिवान के लिए चली यह स्पेशल AC ट्रेन

रेलवे बोर्ड द्वारा गाडी संख्या 05064, मुंबई से सिवान तक फुल एसी स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गयी है, यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस यानी मुंबई से चलेगी, भुसावल होते हुए जबलपुर के रास्ते चित्रकूट, बांदा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ जंक्शन होकर गोरखपुर होते हुए सिवान तक जाएगी।

यह भी पढ़ें - बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन में सफर के दौरान यात्री ने टीटीई को जड़ा थप्पड़


यह स्पेशल ट्रेन फिलहाल सप्ताह में 1दिनचल रही है। इसकी शुरुआत सोमवार 7 अगस्त से हो गई है। इस ट्रेन के चलने से बांदा के लोगों के लिए मुंबई और गोरखपुर का सफर आसान हो गया है।

यह भी पढ़ें - वंदे भारत ट्रेन में खाने में मिला कॉकरोच, IRCTC ने लिया एक्शन !


यह ट्रेन लोकमान्य तिलक से 12.45 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद  1.17 बजे कल्याण जं, 4.07 बजे नासिक रोड, 8.30 बजे भुसावल जंक्शन, 12.50 बजे इटारसी जंक्शन, 4.35 बजे जबलपुर, 6.30 बजे कटनी, 8.30 बजे सतना, 12.40 बजे चित्रकूट, 2.00 बजे बांदा जंक्शन, 2.43 रागौल, 3.8 बजे भरुआ सुमेरपुर, 5.45 कानपुर सेंटर, 8.15 बजे ऐशबाग, 8.45 बजे बादशाह नगर, 9.50, गोंडा जंक्शन 11.5 बस्ती, 11.33 बजे खलीलाबाद, 12.30 गोरखपुर, 1.30 बजे देवरिया, 1.35 बजे देवरिया सदर और 3.15 बजे सिवान जंक्शन पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें-पुलिस लाइन में बडा हादसाः जर्जर बैरक का एक हिस्सा गिरा,सिपाही की मौत

बताते चलें कि अभी तक इस छेत्र से यानी चित्रकूट, बांदा के रास्ते लखनऊ जाने के लिए गरीब रथ और चित्रकूट एक्सप्रेस ट्रेनें सिर्फ चलती है। लेकिन यह सप्ताहिक ट्रेन चलने से लखनऊ और कानपुर का सफर करने वाले यात्रियों को एक अतिरिक्त ट्रेन की सौगात मिल रही है। साथ ही जिन यात्रियों को गोरखपुर, देवरिया, बस्ती और गोंडा का सफर करना है, उन्हें यह ट्रेन सुगम होगी।

इस  ट्रैन में यात्रा करने के लिए बुकिंग, आप IRCTC की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं - https://www.irctc.co.in/nget/train-search

गोरखपुर तक जाने के लिए यह पहली ट्रेन है, इस छेत्र को लोगों को अब गोरखपुर और सीवान तक जाने के लिए भी ट्रैन मिल गयी है।

कैसी लगी यह खबर हमें कमेंट करके ज़रूर साझा कीजिये

रेलवे की अन्य ख़बरों के लिए देखते रहिये सिर्फ बुंदेलखंड न्यूज़

What's Your Reaction?

like
3
dislike
1
love
5
funny
1
angry
0
sad
1
wow
1