यस बैंक का मनाफा जून तिमाही में 10 फीसदी बढ़कर 343 करोड़ रुपये
निजी क्षेत्र के यस बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे का ऐलान कर ...
नई दिल्ली,
निजी क्षेत्र के यस बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। यस बैंक का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 10 फीसदी वृद्धि के साथ 343 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बैंक को 311 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
यह भी पढ़ें-इस वजह से किसान की लाठियां से पीट.पीट कर हत्या,दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
यस बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका मुनाफा 10 फीसदी वृद्धि के साथ 343 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में बैंक को 311 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। बैंक ने बताया कि उसके फंसे हुए कर्ज में भारी कमी आई है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) नियंत्रित यस बैंक ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी कुल आय 7,584 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,876 करोड़ रुपये रही थी। इस दौरान बैंक की ब्याज से आय 6,443 करोड़ रुपये हो गई, जो अप्रैल-जून, 2022 तिमाही में 5,135 करोड़ रुपये थी।
यस बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) प्रशांत कुमार ने कहा कि बैंक ने क्रमिक रूप से लाभप्रदता में करीब 69.2 फीसदी की वृद्धि की है। इसी तरह जून तिमाही के दौरान सकल गैर-निष्पादित संपत्तियां (एनपीए) पिछले साल के 13.4 फीसदी से घटकर सकल अग्रिम का दो फीसदी हो गईं। इसी तरह शुद्ध एनपीए जून, 2022 के 4.2 फीसदी से गिरकर अब एक फीसदी हो गया है।
यह भी पढ़ें-बाँदाः मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर का कमाल, गुर्दे के कैंसर का सफल ऑपरेशन कर बचाई महिला की जान
हिस