झाँसी मंडल रेल प्रबंधक बने दीपक कुमार सिन्हा, पदभार किया ग्रहण

दीपक कुमार सिन्हा ने पदभार ग्रहण करने के उपरान्त पूर्व मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष....

झाँसी मंडल रेल प्रबंधक बने दीपक कुमार सिन्हा, पदभार किया ग्रहण

दीपक कुमार सिन्हा ने पदभार ग्रहण करने के उपरान्त पूर्व मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष को उनके नये असाइनमेंट के लिए शुभकामनाये दीं, आशुतोष ने मंडल रेल प्रबंधक झाँसी के रूप में कार्य भार ग्रहण करने पर नवागंतुक मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा को बधाई व शुभकामनाएं दीं।

नए डीआरएम का परिचय

दीपक कुमार सिन्हा 1992 बैच के भारतीय रेल सिग्नल एवम् दूरसंचार इंजीनियरिंग सेवा (IRSSE) के अधिकारी हैं। इन्होंने आईआईटी / रुड़की से वर्ष 1992 में बी.ई . (इलेक्ट्रॉनिक्स एवम् कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग) में किया है। झाँसी मंडल आने से पूर्व श्री सिन्हा उत्तर मध्य रेलवे मुख्य सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता (प्लानिंग) के पद पर कार्यरत थे।

यह भी पढ़ें- उत्पीड़न का शिकार महिलाओं की पैरवी इस तरह कर रही वनांगना

सिन्हा झाँसी मंडल से पूर्व परिचित हैं, इन्होंने यहाँ वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर के पद पर सेवा प्रदान की हैं। इसके अतिरिक्त दीपक वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर लमडिंग/ नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे, मुख्य सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता (निर्माण) उत्तर मध्य रेलवे, CORE/ मुख्यालय जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं।

दीपक कुमार कार्य में निपुणता हेतु INSEAD सिंगापुर एवं ICLIF मलेशिया से उच्च स्तरीय प्रबंधन ट्रेनिंग ग्रहण कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त ISB हैदराबाद से रणनीतिक प्रबंधन कार्यक्रम (Strategic Management Programme) में भी प्रशिक्षण प्राप्त है।

यह भी पढ़ें-किसानों के खेत से बालू माफिया जबरन बना रहे हैं रास्ता, डीएम से की शिकायत

रेलवे की अन्य जानकारियों के लिए बने रहिये बुन्देलखण्ड न्यूज़ (bundelkhandnews.com) पर

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0