बांदाः 11 वर्षीय बालिका का अपहरण कर निकाह कर रहे इस दूल्हा व मौलवी समेत 8 लोग गिरफ्तार

जनपद बांदा में एक 11 वर्षीय बालिका का अपहरण करके जबरन निकाह कराने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस ने निकाह...

बांदाः 11 वर्षीय बालिका का अपहरण कर निकाह कर रहे इस दूल्हा व मौलवी समेत 8 लोग गिरफ्तार

 जनपद बांदा में एक 11 वर्षीय बालिका का अपहरण करके जबरन निकाह कराने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस ने निकाह के दौरान ही निकाह कराने वाले मौलवी और निकाह करने वाले युवक समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बालिका का 11 दिन पहले अपहरण किया गया था। मामला बबेरू थाना क्षेत्र के सिमौनी गांव का है। अपहरण करने के बाद बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना को भी अंजाम दिया गया।

यह भी पढ़ें- बारिश ने एक बार फिर से बुन्देलखंड के केदारनाथ का, नैसर्गिक सौंदर्य लौटा दिया

इसी थाना क्षेत्र के हरदौली गांव से 30 जून  को 11 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण किया गया था। इस सिलसिले में बबेरू कोतवाली में अभियोग भी पंजीकृत किया गया था। पुलिस अपहृत लड़की को बरामद करने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। सोमवार की रात सिमौनी गांव में लड़की का निकाह जबरन कराए जाने की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। इस बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि ग्राम सिमौनी से अनवर पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम सिमौनी, थाना बबेरु, जिला बाँदा के घर में अपह्त लड़की से निकाह की तैयारी चल रही थी। मौके से लड़की को बरामद करने के बाद, मौलवी मो. हसन उर्फ हारुन पुत्र अब्दुल रहमान निवासी साडासानी, थाना कमासिन, जनपद बाँदा को पकड़ा गया जो नाबालिग अपहृता का निकाह लड़की को अगवा करने वाले अभियुक्त साहिल पुत्र मुन्ना निवासी साडासानी थाना कमासिन जनपद बाँदा के साथ कराने की तैयारी कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- भाजपा नेता की दाल मिल में एक शख्स को निर्वस्त्र कर पीटा 

 मौके पर ही जान मोहम्मद पुत्र स्व. पीर अली, अब्दुल रसीद पुत्र स्व. पीर अली, रशीद अली पुत्र हबीब अली , किसमतुल निशा पत्नी शब्बीर अली  निवासीगण साडासानी, थाना कमासिन, जनपद बांदा, नफीस पुत्र इसरायल निवासी सिरसीकला, थाना खन्ना, जिला महोबा, अनवर पुत्र इस्लाम निवासी सिमौनी, थाना बबेरु, जनपद बांदा एवं शब्बीर उर्फ मुन्ना पुत्र स्व. पीर अली निवासी साडासानी, थाना कमासिन, जनपद बांदा जो घटना में संलिप्त पाये गये। इन सभी को गिरफ्तार किया गया व इसके उपरांत नाबालिग अपहृता के धारा 161 सीआरपीसी के बयान के आधार पर मुकदमा में धारा 363, 366, 376 ( 3 ) 504,506,120बी व 5/6 पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गई व षडयन्त्र मे शामिल इन सभी व्यक्तियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें- बुंदेलखंड राज्य के लिए वर्षाे से संघर्ष कर रहे संगठनों ने बनाई ये रणनीति

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0