चित्रकूट : प्रभारी मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने “मिशन शक्ति अभियान - 4’’ का किया शुभारम्भ

उ.प्र. सरकार के स्वतंत्र प्रभार प्रभारी मंत्री नरेन्द्र कश्यप, बांदा-चित्रकूट सांसद आर.के. पटेल...

चित्रकूट : प्रभारी मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने “मिशन शक्ति अभियान - 4’’ का  किया शुभारम्भ

चित्रकूट। उ.प्र. सरकार के स्वतंत्र प्रभार प्रभारी मंत्री नरेन्द्र कश्यप, बांदा-चित्रकूट सांसद आर.के. पटेल, जिलाध्यक्ष भाजपा लवकुश चतुर्वेदी, जिलाधिकारी चित्रकूट अभिषेक आनन्द, पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्रीमती वृंदा शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अमृतपाल कौर, जिलापंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव द्वारा नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन, महिला कल्याण एवं बाल विकास के प्रति चलायी जा रही  मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार की मह्त्वकांक्षी योजना “मिशन शक्ति अभियान-4’’ के तत्वाधान में आयोजित विभिन्न महिला सम्बन्धी सरकारी इकाईयों की जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर योजना का शुभारम्भ किया गया।

यह भी पढ़े : बांदा : महिला सशक्तिकरण रैली में दिखा महिलाओं में जोश, अधिकारों के प्रति किया जागरूक

इसी प्रकार की रैलियों का शुभारम्भ करते हुये मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ से मिशन शक्ति चतुर्थ चरण का शुभारम्भ आज किया गया है एवं उसी के साथ-साथ सभी 75 जनपदों  में जनपदीय रैली का आयोजन किया जाना था जिसके क्रम में आज का कार्यक्रम किया गया  है। विभिन्न महिला सम्बन्धी सरकारी इकाईयों की जागरुकता रैली का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया। इस रैली में बड़ी संख्या में महिला पुलिस कर्मी, महिला होमगार्ड, जिला प्रोवेशन अधिकारी एवं समाज कल्याण विभाग की महिलाएं, एम्बुलेंस, महिला पीआरवी आदि शामिल हुये। इसी के साथ बड़ी संख्या में एनसीसी के बच्चे, जीजीआईसी एवं केन्द्रीय विद्यालय की बालिकाओं ने बड़ी उत्साह के साथ भाग लिया। यह जागरुकता रैली राजकीय बालिका इण्टर कालेज चित्रकूट से प्रारम्भ होकर एलआईसी तिराहा से ट्राफिक चौराहा होते हुये पुरानी कोतवाली पर समाप्त की गयी।

रैली को हरी झण्डी दिखाने से पहले सभी महानुभावों द्वारा वहां पर उपस्थित जीजीआईसी की बालिकाओं एवं रैली में शामिल  होने वाली सभी महिलाओं को मिशन शक्ति के उद्देश्यों से परिचित करते हुये महिला सुरक्षा, स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण के प्रति प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़े : योगी सरकार पांच एक्सप्रेस-वे किनारे बसाएगी 32 औद्योगिक शहर

“मिशन शक्ति अभियान-4” के तहत पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देशन में जनपद में नोडल अधिकारी मिशन शक्ति क्षेत्राधिकारी राजापुर लाइन्स श्रीमती निष्ठा उपाध्याय के पर्यवेक्षण में समस्त थाना क्षेत्रो में एण्टी रोमियों टीमों द्वारा शारदीय नवरात्रों में ‘‘शक्ति दीदी’’ द्वारा भ्रमण कर महिलाओं बालिकाओं के सम्बन्ध में विभिन्न प्रकार के जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, शारदीय नवरात्रों के दौरान सभी बड़े पूजा पण्डालों एवं मंदिरों के आस पास शक्ति दीदी डियूटी देंगी जिससे महिलाओं को किसी प्रकार की असहज स्थिति उत्पन्न न हो एवं वहां महिला चौपाल के जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन करेंगी  तथा इसके साथ-साथ विभिन्न सार्वजनिक स्थलों एवं ग्रामो में भ्रमण किया कर महिलाओं/बालिकाओँ को “मिशन शक्ति” व ‘‘शक्ति दीदी’’ के तहत सार्वजनिक स्थलो जैसे-चौराहे, बाजार, कॉलेज, कोचिंग संस्थान व अन्य सार्वजनिक स्थलों को असामाजिक तत्वो से मुक्त कराये जाने तथा महिलाओ एवं बालिकाओं के साथ राह चलते छेडखानी, अभद्रता, अश्लील प्रदर्शन तथा अभद्र टिप्पणियाँ इत्यादि की घटनाओं को रोकने के लिये जागरुक किया जायेगा।

ये भी पढ़े : जिलाधिकारी ने परखी सड़क की गुणवत्ता, जमकर लगाई फटकार

इस कार्यक्रम के दौरान जिला कोपरेटिव बैंक चेयरमैन  पंकज अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी राजापुर नोडल अधिकारी मिशन शक्ति श्रीमती निष्ठा उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी नगर  हर्ष पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी  अजीत कुमार पाण्डेय,  थानाध्यक्ष महिला थाना श्रीमती शालिनी सिंह भदौरिया एवं भारी संख्या में महिला पुलिस अधिकारी उपस्थित रहीं। 

यह भी पढ़े : एशियाई खेल : देश की खेल राजधानी बनने की तैयारी में यूपी

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0