ट्रैक्टर जुलूस निकाल किसान नेताओं ने सौपा ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आवाहन पर प्रदेश में किसानों ने ट्रैक्टरों से जिला मुख्यालय...

ट्रैक्टर जुलूस निकाल किसान नेताओं ने सौपा ज्ञापन

चित्रकूट। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आवाहन पर प्रदेश में किसानों ने ट्रैक्टरों से जिला मुख्यालय पहुंच हुंकार भरी। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष राम सिंह के नेतृत्व में किसान ट्रेक्टरों से मुख्यालय आए। इसके पूर्व गल्ला मंडी परिसर में जिलाध्यक्ष ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज देश का किसान मजदूर सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो गया है।

यह भी पढ़े : स्वास्थ्य संबंधी मुद्दो पर किया विचार विमर्श

दिल्ली में किसानों के आंदोलन के समर्थन में एक दिवसीय ट्रैक्टर हुंकार रैली निकाली गई। गल्ला मंडी से चल कर तहसील परिसर पहुचे किसान नेताओं ने राष्ट्रपति सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि देश में किसानों की मांग जायज है, लेकिन सरकार तानाशीही पर आमादा है। न्यूनतम समर्थन मूल्य का वादा कर मुकर रही है। बिजली संसोधन विधेयक तत्काल वापस किया जाए। किसानों की कृषि योग्य जमीन अधिग्रहण नही किया जाना है। अनुपयोगी कृषि भूमि पर अधिग्रहण करें। अधिग्रहण विधेयक के सर्किल रेट हटा कर नया सर्किल पर मुआवजा सहित आठ सूत्रीय मांगें शामिल हैं।

यह भी पढ़े : नई तकनीकि से खाद्यान्न वितरण की डीएम ने देखी व्यवस्था

इस मौके पर शैलेन्द्र सिंह, उदय नारायण सिंह, ओमनारायण गर्ग, नीलकंठ द्विवेदी, विजय त्रिपाठी, शिवदयाल बघेल, राजकिशोर सिंह, विक्रम सिंह, राममूरत कुशवाहा, राजकुमार, कमलेश, सन्तोष, दिनेश, राम प्रसाद, देव नारायण सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0