द्विदिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में पद्मश्री विभूषित उमाशंकर पांडे करेंगे शिरकत - डॉ नम्रता जैन

अध्यक्षा रघुराज पीपल मैन रिसर्च समिति रघुराज पीपल मैन फाउंडेशन की नवनियुक्त रिसर्च समिति की अध्यक्षा डॉ नम्रता जैन...

द्विदिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में पद्मश्री विभूषित उमाशंकर पांडे करेंगे शिरकत - डॉ नम्रता जैन
फ़ाइल फोटो

अध्यक्षा रघुराज पीपल मैन रिसर्च समिति रघुराज पीपल मैन फाउंडेशन की नवनियुक्त रिसर्च समिति की अध्यक्षा डॉ नम्रता जैन ने द्विदिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के बारे में बताते हुए कहा कि 19 और 20 अप्रैल 2024 को होने वाले अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में 19 अप्रैल को हमारे साथ महामहिम राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू द्वारा सम्मानित पद्मश्री विभूषित जल योद्धा उमा शंकर पांडे बाँदा उत्तर प्रदेश सम्मलित होकर अमरोहा, उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली संगोष्ठी में चार चांद लगाएंगे। हमारी यह अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी पूरे भारत और विश्व में पर्यावरण जागरूकता के अभियान को लेकर एक मुहिम चलाने का प्रयास कर रही है जिसमें देश और विदेश से एक बुद्धिजीवी वर्ग जिसे हम मानते हैं वह सभी विद्वान अपने  रिसर्च के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे।

यह भी पढ़े : प्राचीन काल से आज भी पी रहे हैं मटके का पानी, शरीर के लिए होता है फायदेमंद

इस द्विदिवसीय संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में उमाशंकर पांडे के साथ-साथ हमारे विद्वानों में से डॉ. सुमंत मिश्रा कुवैत, सौहार्द सिरोमणि धाराधाम प्रमुख डॉ. सौरभ पाण्डेय विशिष्ट वक्ता, विशिष्ट वक्ता डॉ. पी. के. राजपूत अन्तर्राष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर, डॉ ग्यासउद्दीन हाशमी एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट, डॉ बिनीश बिलाल हाशमी दिल्ली एवं रघुराज पीपल मैन फाउंडेशन के निदेशक नितेश कुमार, रजनी मंन्द्रे के साथ विनय कुमार तीर्थंकर महावीर विश्व विद्यालय मुरादाबाद से सोशल मीडिया के सशक्त माध्यम के रूप में पर्यावरण जागरूकता पर अपने विचार रखेंगे साथ ही। पियूष गोयल, जल स्टार रमेश गोयल हरियाणा, डॉ ऋषिका वर्मा, डॉ मंजरी खरे, अंशुल, रिया प्रविन पाहुजा, डॉ स्मृति कुमारी, महेंद्र सिंह राणा, प्रिया, डॉ हेमंत कुमार सिंघल, डॉ लेखा, पूनम दीक्षित, अंजू कुमारी, डॉ हरेंद्र, डॉ अशोक, शशिकला यादव, डॉ अल्पना शर्मा, डॉ ममता, लवलीन, डॉ राखी शर्मा, ज़की खान, डॉ हनी, सृष्टि माहेश्वरी, दर्शन, विवेक मौर्य, मौहम्मद रहबर, नीलम नाईक, मोहम्मद सलमान, डॉ. ज्योत्सना पाण्डेय लखनऊ जो सभी पर्यावरण जागरूकता से हम लोगों को अवगत कराएंगे। 

यह भी पढ़े : छतरपुर : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने खजुराहो से भरा नामांकन, आमसभा के बाद होगा रोड शो

इसी मौके पर रघुराज पीपल मैन फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ रघुराज ने अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के बारे में बताते हुए कहा कि सतत विकास आर्थिक नियोजन का एक दृष्टिकोण है जो भविष्य की पीढ़ियों के लिए पर्यावरण की गुणवत्ता को संरक्षित करते हुए आर्थिक विकास को बढ़ावा देने का प्रयास करता है।

यह भी पढ़े : बाँदा : प्रेमी ने दिव्यांग प्रेमिका की मां को मौत के घाट उतारा, गिरफ्तार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0