उप्र में सात आईपीएस का तबादला, अखिल कुमार बने कानपुर पुलिस आयुक्त

उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है...

उप्र में सात आईपीएस का तबादला, अखिल कुमार बने कानपुर पुलिस आयुक्त

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें कानपुर के पुलिस आयुक्त सहित सात आईपीएस अधिकारी शामिल हैं।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : चालकों ने प्रर्दशन कर जताया विरोध

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, डा. रामकृष्ण स्वर्णकार को कानपुर पुलिस आयुक्त के पद से हटाते हुए उन्हें सीतापुर एपीटीसी का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। वहीं, अखिल कुमार को कानपुर का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है। इस समय वे अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

यह भी पढ़े : अयोध्या : आंग्ल नववर्ष के पहले दिन सहस्त्रों श्रद्धालुओं ने भगवान श्री रामलला सरकार के दर्शन किये

इसी तरह केएस प्रताप कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी लखन से अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन का प्रभार सौंपा गया है। ध्रुवकांत ठाकुर को अपर पुलिस महानिदेशक, उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ से हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ, सुजीत पाण्डेय को अपर पुलिस महानिदेशक, एपीटीसी सीतापुर से अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी लखनऊ भेजा गया है। अशोक कुमार सिंह को पुलिस मुख्यालाय से पर पुलिस महानिदेशक, उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0