उत्तरी गोलार्द्ध के शहरों में साल की सबसे लंबी रात आज

भारतीय समयानुसार, आज (22 दिसंबर) प्रात: 8 बजकर 57 मिनट पर सूर्य की किरणें मकर रेखा पर लबंवत होने...

उत्तरी गोलार्द्ध के शहरों में साल की सबसे लंबी रात आज
सांकेतिक फ़ोटो - सोशल मीडिया

भोपाल। भारतीय समयानुसार, आज (22 दिसंबर) प्रात: 8 बजकर 57 मिनट पर सूर्य की किरणें मकर रेखा पर लबंवत होने के बाद यह कर्क रेखा की ओर अपनी वापसी यात्रा आरंभ कर रही है। इस कारण उत्तरी गोलार्द्ध के शहरों में आज दिन इस साल का सबसे छोटा और रात सबसे लंबी होगी। इस दौरान दिन की अवधि देश के अलग-अलग हिस्सों में 10 से 12 घंटे के बीच रहेगी, जबकि रात की अवधि 12 से 14 घंटे की रहेगी।

यह भी पढ़े : हमीरपुर के बीहड़ के 26 गांवों को चमकाने के लिए बेतवा नदी में नए पुल बनाने की तैयारी

नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि आज विंटर सोलस्टिस का अवसर है, जिसमें अनेक खगोलीय तथ्य समाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि पृथ्वी के अपने अक्ष पर झुके हुए सूर्य की परिक्रमा करते रहने के कारण सूर्य किरणों का कोण किसी स्थान के लिए बदलता रहता है। उत्तरी गोलार्द्ध में अब तक सूर्य दक्षिण दिशा में जाता महसूस हो रहा था। वैज्ञानिक दृष्टि से देखें तो आज 8 बजकर 57 मिनट के बाद सूर्य का उत्तरायण आरंभ हो चुका है।

यह भी पढ़े : डीआईओएस बांदा आदेश का पालन करें या सफाई के साथ हो हाजिर

उन्होंने बताया कि विंटर सोलस्टिस की यह खगोलीय घटना 20, 21 ,22 या 23 दिसंबर को हो सकती है, लेकिन 20 या 23 दिसम्बर को यह कम ही होती है। यह घटना 23 दिसंबर को साल 2303 में होगी।

कन्याकुमारी से कश्मीर की ओर बढ़ने पर दिन रहेगा छोटे में भी छोटा 

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : बांदा : एक बालू खदान के मामले में एक ही थाने के, इंचार्ज समेत 8 पुलिसकर्मी निलंबित

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0