दशकों पुरानी पानी की समस्या से वाल्मीकि समाज को मिला छुटकारा

लंबे समय से पेेयजल की समस्या से जूझ रहे वाल्मीकि समाज के लोगों को पानी की टंकी बनने से राहत मिली है...

दशकों पुरानी पानी की समस्या से वाल्मीकि समाज को मिला छुटकारा

लंबे समय से पानी की समस्या से जूझ रहे थे यहां के लोग

महोबा। लंबे समय से पेेयजल की समस्या से जूझ रहे वाल्मीकि समाज के लोगों को पानी की टंकी बनने से राहत मिली है। गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्ष ने पानी की टंकी का शुभारंभ किया है। इससे वाल्मीकि समाज के लोग राहत महसूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : झांसी : सोते हुए चचेरे भाई को भाई ने उतारा मौत के घाट

जनपद के कुलपहाड़ कस्बा के ऊंचाई वाले क्षेत्र के लोग पिछले कई वर्षों से पानी की समस्या से जूझ रहे थे। लोग कड़ी मेहनत के बाद दूर दराज से पानी लाकर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर थे। नगर में तहसील के सामने सेनापति पहाड़ी पर स्थित वाल्मीकि समाज के लोग दशकों से निवास बनाकर रह रहे हैं। यहां पानी की बिकराल समस्या बनी हुई थी। लोग तहसील के सामने लगे हैंडपंप से पानी भरकर कड़ी मेहनत से अपनी प्यास बुझाते रहे हैं।

यह भी पढ़े : अप्रैल में गर्मी ने तोड़ा 123 साल का रिकॉर्ड, मई में सामान्य से अधिक रहेगा लू का प्रभाव

नगर पंचायत के चैयरमेन वैभव अरजरिया ने बताया कि नगर निकाय चुनाव के पूर्व लोगों से वादा किया था कि जहां पानी नहीं पहुंच पा रहा है, वहां पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा। वह वादा पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां नगर के ऊपरी क्षेत्र में पानी नहीं पहुंच पा रहा है, वहां टंकी रखवाकर छोटी पाइप लाइन से पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0