चित्रकूट : रजिस्ट्री कार्यालय में चोरी व आगजनी का खुलासा, चार गिरफ्तार

रजिस्ट्री विभाग में चोरी व आगजनी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा है...

चित्रकूट : रजिस्ट्री कार्यालय में चोरी व आगजनी का खुलासा, चार गिरफ्तार

शराब पीने के बाद बनाई थी चोरी की योजना, एसी तोड़ कर अंदर घुसे थे आरोपी

मुख्य तीन आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर

चित्रकूट। रजिस्ट्री विभाग में चोरी व आगजनी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा है। इनके कब्जे से दो लैपटॉप व चोरी में प्रयोग की गई सामग्री बरामद की गई है। हलांकि मुख्य तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस का दावा है कि सभी चोरों का मकसद रुपये की चोरी करना था। किसी कागजात को नष्ट करना नहीं।

यह भी पढ़े : कबड्डी, क्रिकेट, बैडमिंटन, गायन, नृत्य, अभिनय प्रतियोगिता संपन्न

एसपी अरूण कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित राघव सभागार में बताया कि एसओजी व कोतवाली पुलिस टीम ने शहर के भैरोपागा मार्ग पर चेकिंग के दौरान चार युवकों को पकड़ा। चारों 23 व 24 जनवरी की रात को रजिस्ट्री विभाग में चोरी व आगजनी मामले में शामिल थे। एसपी ने बताया कि नावघाट कर्वी निवासी अर्पित निषाद, जनकपुरी निवासी अजय यादव, कुंजनपुरवा निवासी दीपक यादव व द्वारिकापुरी निवासी अरमान हुसैन ने बताया कि वह सब सात लोग रजिस्ट्री विभाग कार्यालय के पास शराब पी रहे थे। रुपये की लालच में सभी ने मिलकर चोरी की योजना बनाई। एसी को तोड़कर खिड़की के रास्ते अंदर जाकर रुपये ढूंढे लेकिन रुपये न मिलने पर तीन लैपटॉप व अन्य सामग्री लेकर निकल गए। इसी बीच पहचान व चोरी को छिपाने के लिए सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया और आग लगा दी। एसपी ने बताया कि मुख्य तीन आरोपी अभी फरार हैं। इनकी पहचान कर ली गई है जल्द ही इन्हें पकड़ा जाएगा। यही तीन आरोपी मुख्य रूप से रजिस्ट्री विभाग कार्यालय के अंदर जाकर चोरी की थी।

यह भी पढ़े : दीनदयाल पार्क उद्यमिता विद्यापीठ में 56वीं पुण्यतिथि मनाई

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0