मंदिरों में भोलेनाथ के जलाभिषेक को लगी होड़

महाशिवरात्रि पर्व में धर्मनगरी सहित जिले के प्रमुख शिवालयों में सुबह से ऊं नमः शिवाय के मंत्र का उच्चारण गूंजता रहा...

मंदिरों में भोलेनाथ के जलाभिषेक को लगी होड़

महाशिवरात्रि पर्व में धूमधाम से निकाली शिव बारात

चित्रकूट। महाशिवरात्रि पर्व में धर्मनगरी सहित जिले के प्रमुख शिवालयों में सुबह से ऊं नमः शिवाय के मंत्र का उच्चारण गूंजता रहा। हर मंदिर में जलाभिषेक व पूजन के लिए भक्तों की भारी भीड़ रही। भगवान शिव को जल चढ़ाने को होड़ सी लगी रही। रामघाट स्थित मत्तगजेंद्रनाथ मंदिर से भगवान भोलेनाथ की धूमधाम से बारात निकाली गई। जिले के अन्य शिवालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में भी भक्तों ने जलाभिषेक किया।

यह भी पढ़े : 51वें राष्ट्रीय रामायण मेले का हुआ भव्य शुभारंभ

महाशिवरात्रि पर्व में रामघाट स्थित मत्तगजेंद्रनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए भोर से ही भक्त जल चढ़ाने लगे। जहां विधि विधान से पूजा कर बेल पत्र, धूप, धतूरा, शमी, शहद, भांग, दूध, चंदन, अबीर व नारियल आदि चढ़ाया। जहां पर चार पहर की आरती प्रस्तुत की गई। भजन-कीर्तन व अन्य कार्यक्रम हुए। शाम को धूमधाम से भगवान शंकर की पालकी में बारात निकाली गई। जिसमें हाथी, घोड़े के साथ ही बैंड-बाजा शामिल रहा। जबलपुर की शहनाई की भी धुन बजती रही। मंदिर के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप दास व मुख्य पुजारी विपिन बिहारी तिवारी के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह, पप्पू खान, जानकीशरण गुप्ता, धर्मेंद्र ओझा, अतुल सिंह आदि रहे। जिले के भरतकूप क्षेत्र स्थित मडफा मंदिर, पहाड़ी कस्बा स्थित पालेश्वर नाथ मंदिर, मऊ क्षेत्र के ऋषियन आश्रम, सरैंया क्षेत्र के चर स्थित सोमनाथ मंदिर, शहर के गोला बाजार स्थित ईशानकोणीय मंदिर, डाकघर स्थित भगवान शिव के मंदिर में भक्तों ने जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की।

यह भी पढ़े : बुन्देलखण्ड के किसानों को सौगात, बिजली के बिल में प्रतिमाह मिलेगी इतनी छूट

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0