शिक्षा ही मानव जीवन को बनाती है महान : प्रो. शिशिर पांडेय

जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय मे शिक्षा विभाग व मनोविज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में कुलपति प्रो. शिशिर कुमार पांडेय ने कहा कि

शिक्षा ही मानव जीवन को बनाती है महान : प्रो. शिशिर पांडेय

चित्रकूट। जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय मे शिक्षा विभाग व मनोविज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में कुलपति प्रो. शिशिर कुमार पांडेय ने कहा कि शिक्षा ही मानव जीवन को महान बनाती है। कुलगुरु विश्वविद्यालय के जीवन पर्यन्त कुलाधिपति जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज इसके उदाहरण है। उनका विराट ब्यक्तितव सभी को ज्ञान, धर्म, संस्कृति के लिए प्रेरणा देता है। छात्रों को बेहतर शिक्षा हासिल करने के लिए अपने जीवन में सुख सुविधाओ को त्याग करना होगा। शिक्षा घर, परिवार, समाज में जीवन जीने की कला सिखाती है। 

यह भी पढ़े : जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दिया गया प्रशिक्षण

मुख्य अतिथि डा हरीश सोनी असिस्टेंट प्रोफेसर भारतीय सांकेतिक भाषा रिसर्च ट्रेंनिग सेंटर नई दिल्ली ने बधिर छात्रों के लिए भारतीय सांकेतिक भाषा का महत्व बताया। उन्होंने सांकेतिक भाषा पर बल दिया कि वह रिसर्च सेंटर द्वारा संचालित सांकेतिक भाषा का पाठयक्रम गतिविधियों को सीख कर साइन सीख सकते हैं, लेकिन इसके लिए रोज एक घंटे अभ्यास करना चाहिए। रिसर्च सेंटर के विशेषज्ञ शिक्षकों ने देशभर के बधिरो, परिवारिकजनों, समाज के लोगों के लिए सांकेतिक भाषा डिक्शनरी तैयार किया है। जिसमें रोज के लगभग सौ संकेत सीख कर उपयोग कर सकते हैं। वीडियो के माध्यम से सांकेतिक भाषा सिखाया गया है। कार्यक्रम में आलोक उपाध्याय, दीपक कुमार ने अपने विचार रखे। संचालन नीतू तिवारी ने किया। इस मौके पर डॉ निहार रंजन मिश्र, डा रीना पांडेय, डा विशेष नारायण दुबे, दुर्गेश मिश्रा, योगेन्द्र तिवारी, मुकुंद पांडेय, डा संजय नायक, ओमप्रकाश, एसपी मिश्रा अआदि उपस्थित रहे। समापन पर कुलपति ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। डा रजनीश सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार जताया।

यह भी पढ़े : डीएम ने यूपीपीसीएल के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0