झाँसी : एक और कन्या को उपहार देकर डाॅ. संदीप ने किया विदा

जनपद के नंदनपुरा क्षेत्र निवासी नज्मा बानो अपनी पुत्री की शादी में सहयोग के लिए समाजसेविका अपर्णा द्विवेदी...

झाँसी : एक और कन्या को उपहार देकर डाॅ. संदीप ने किया विदा

डाॅ. संदीप जैसा समाजसेवी पूरे जनपद में नहीं- समाजसेविका अपर्णा द्विवेदी

झाँसी। जनपद के नंदनपुरा क्षेत्र निवासी नज्मा बानो अपनी पुत्री की शादी में सहयोग के लिए समाजसेविका अपर्णा द्विवेदी के साथ संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंची। जहाँ समिति के संस्थापक डॉ. संदीप सरावगी द्वारा विस्तार से जानकारी ली गई महिला ने बताया कि उसके पति का देहांत हो चुका है एवं आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है जिससे विवाह में कुछ कमियां सामने आ रही है महिला की बात सुनकर डॉ. संदीप ने नकद सहायता व उपहार देकर सहयोग किया। डॉ. संदीप ने कहा समाज सेवा धर्म जाति से परे हैं जब कोई सहयोग के लिए आपके द्वार पर आता है तो उसका सहयोग करना आपका परम कर्तव्य है।

यह भी पढ़े : डीएम ने जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में की बिन्दुवार समीक्षा

संघर्ष सेवा समिति गरीब कन्याओं के विवाह में शुरू से ही सहयोग करती आ रहा है। इसी क्रम में आज इस बिटिया को हमने नगद व उपहार देकर आशीर्वाद दिया है और हम इसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। वहीं समाज सेविका अपर्णा द्विवेदी ने कहा डॉ० संदीप जनपद ही नहीं बुंदेलखंड के सर्वश्रेष्ठ समाजसेवी हैं जो अपने दरवाजे पर आए हर व्यक्ति की आवश्यकता अनुसार सहायता करते हैं आजकल समाज सेवा के नाम पर कई लोग ढोंग करते हैं लेकिन डॉक्टर संदीप सदैव जरूरतमंदों की लिए तत्पर रहते हैं। मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ। इस अवसर पर सुशांत गेड़ा, राजू सेन, बसंत गुप्ता, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, राकेश अहिरवार, आशीष विश्वकर्मा, भरत कुशवाहा, मिथुन कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : कोतवाली पुलिस ने चार बाइको समेत चार शातिरों को किया गिरफ्तार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0