सफर के दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती के कोच में बम की सूचना पर हड़कम्प

झांसी से लेकर दिल्ली तक रेल व सिविल प्रशासन के साथ सुरक्षा एजेंसियों के अफसरों को देर रात इस कड़कड़ाती सर्दी में भी..

सफर के दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती के कोच में बम की सूचना पर हड़कम्प
पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती (Former Union Minister Uma Bharti)

झांसी से लेकर दिल्ली तक रेल व सिविल प्रशासन के साथ सुरक्षा एजेंसियों के अफसरों को देर रात इस कड़कड़ाती सर्दी में भी पसीना आ गया, जब उन्हें पूर्व केंद्रीय मंत्री के कोच में बम होने की सूचना मिली। अधिकारियों ने ललितपुर व झांसी स्टेशनों पर चिन्हित कोच सहित पूरी गाड़ी की बारीकी से जांच की, पर कोई संदेहजनक वस्तु या व्यक्ति के नहीं मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें - मैराथन को सफल बनाने के लिए कॉलेजों में किया संपर्क

देर रात खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस (11841 के कोच नम्बर एचए-1 में पूर्व केंद्रीय मंत्री भारती यात्रा कर रही थी। उसमें बम रखे होने की सूचना मिली तो पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। सभी एजेंसियां हाई अलर्ट पर हो गई। इस सूचना पर आनन-फानन में आरपीएफ निरीक्षक ललितपुर हमराह स्टॉफ के साथ ललितपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर पहुंचे।

उनके साथ ही ललितपुर जीआरपी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार वाजपेयी हमराह स्टॉफ आन ड्यूटी एसएस ललितपुर श्रेयान्श जैन, डिप्टी एसएस ललितपुर राघवेन्द्र सिंह, टीटीई राजेश शर्मा मुख्यालय ग्वालियर, सिविल पुलिस कोतवाली मौके पर पहुंची। इसके बाद ट्रेन को बारीकी से चेक किया गया, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड स्तरीय पुरुष दौड़ प्रतियोगिता 2 जनवरी को झाँसी में

मौके पर मौजूद उमा भारती के पीएसओ अगरज समाधिया ने बताया कि उमा भारती इस गाड़ी से टीकमगढ़ से निजामुददीन के लिए यात्रा कर रही है। उनके टीकमगढ़ स्टेशन पर कोच में चढ़ने पर उनके रिजर्व केबिन में बैठे दो लड़के जिनके नाम हरविन्दर यादव व संदीप यादव जो टीकमगढ़ से निजामुददीन तक यात्रा कर रहे थे।

कोच एचए-1 में वर्थ 6/8 पर भूलवश उमा भारती के केबिन में बैठ गये थे, जिस कारण से सन्देहवश उक्त सूचना दी गयी थी। बाद में मौके पर डीआरएम झांसी आशुतोष, एडीएम ललितपुर गुलशन कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ललितपुर वीके मिश्रा, एसडीएम ललितपुर संतोष उपाध्याय, एडीशनल एसपी ललितपुर गिरजेश कुमार, एसपी ललितपुर आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - वास्तव में गुण्डों के लिए अनुपयोगी हैं योगी : स्वतंत्र देव सिंह

गाड़ी को ललितपुर स्टेशन पर एक घण्टा 15 मिनट रोक कर चैकिंग की गई। इसके बाद रेलवे समयानुसार गाड़ी 23:25 बजे गंतव्य को रवाना हुई। ललितपुर से चलने के बाद जब गाडी 24 दिसम्बर को रात 00.40 बजे झांसी स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर ती पर पहुंची तो सुरक्षा की दृष्टि से झांसी आरपीएफ, जीआरपी, सिविल प्रशासन द्वारा चेक किया गया।

इस दौरान सहायक सुरक्षा आयुक्त रेसुब ग्वालियर, सीओ जीआरपी झॉसी, निरीक्षक रेसुब झांसी स्टेशन, निरीक्षक जीआरपी झांसी, निरीक्षक नवाबाद, निरीक्षक प्रेमनगर मय स्टॉफ द्वारा डॉग स्क्वायड व सिक्योरिटी गैजेट के माध्यम से चेक किया गया, किंतु कोई विस्फोटक चीज नहीं मिला । चेकिंग उपरांत पीएसओ अग्रज समाधिया द्वारा अधिकारियों को बताया गया कि उक्त गाड़ी ललितपुर स्टेशन पर भी चेक हो गई है। ललितपुर व झांसी स्टेशन की चेकिंग से उमा भारती संतुष्ट है। इस पर सभी ने राहत की सांस ली। इसके बाद गाड़ी 01.05 पर सकुशल गन्तब्य को रवाना हो गई।

यह भी पढ़ें - ऑर्गेनिक स्ट्रॉबेरी के खेत पर पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, पूछा- फसल से कितना होगा लाभ

हि.स

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1