कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह मे राज्यपाल आनंदी बेन पटेल आयेंगी

कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा का नवम् दीक्षान्त समारोह 29 जनवरी 2024 को होगा। इस कार्यक्रम मे कुलाधिपति एवं राज्यपाल, उत्तर प्रदेश...

कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह  मे  राज्यपाल आनंदी बेन पटेल आयेंगी

बांदा

कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा का नवम् दीक्षान्त समारोह 29 जनवरी 2024 को होगा। इस कार्यक्रम मे कुलाधिपति एवं राज्यपाल, उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदी बेन पटेल शिरकत करेंगी। वह विश्वविद्यालय के 314 मेधावियों को पदक के साथ उपाधियां वितरित करेंगी। दीक्षान्त समारोह विश्वविद्यालय के उद्यान महाविद्यालय के बहउद्देशीय हॉल में आयोजित किया जायेगा। उक्त जानकारी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेन्द्र प्रताप सिंह ने दी।

यह भी पढ़े:राष्ट्रीय महिला खो ख़ो प्रतियोगिता की मेजबानी बुन्देलखण्ड के बांदा को मिली

 विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. एस.के. सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय का नवम् दीक्षान्त समारोह 29 जनवरी को उत्सव के रूप में आयोजित होगा। अभी तक स्नातक में कृषि, उद्यान एवं वानिकी तथा परास्नातक में कृषि, उद्यान एवं वानिकी पाठ्यक्रम में डिग्रियां वितरित की जाती थी। जबकि इस वर्ष विश्वविद्यालय में स्नातक में गृहविज्ञान तथा पीएचडी में कृषि एवं उद्यान पाठ्यक्रम के छात्र एवं छात्राओं को भी डिग्रियां वितरित की जाएंगी।

यह भी पढ़े:रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व गांव-गांव में निगरानी करेंगे ग्राम पुलिस मित्र

इन्होंने बताया की गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपोत्सव मनाया जायेगा। जिसमे पारंपरिक खेल कुद व गणमान्य लोगो के व्याख्यान आयोजित किए जायेंगे। कुलसचिव ने बताया की विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेन्द्र प्रताप सिंह कि अध्यक्षता मे बैठक मे गठित सभी समितियों के कार्याे को सांझा कर दिशा निर्देश दिये गए हैं।

यह भी पढ़े:दिव्य प्रेम सेवा मिशन ने स्थापना दिवस पर वृद्धजनों को कराया भोजन

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0