मप्र : मोहन यादव सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार, कैलाश विजयवर्गीय समेत 28 मंत्रियों ने ली शपथ

मध्यप्रदेश में लम्बे इंतजार के बाद सोमवार को डॉ. मोहन यादव सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार हो गया...

मप्र : मोहन यादव सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार, कैलाश विजयवर्गीय समेत 28 मंत्रियों ने ली शपथ

भोपाल। मध्यप्रदेश में लम्बे इंतजार के बाद सोमवार को डॉ. मोहन यादव सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार हो गया। राजभवन में एक समारोह में वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय समेत 28 मंत्रियों ने शपथ ली। इनमें 18 कैबिनेट मंत्री, छह राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और चार राज्य मंत्री शामिल हैं। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ दोनों उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश में किसी गरीब की खुले आसमान में नहीं बीतेगी रात

इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार सुबह करीब सवा 9 बजे राजभवन पहुंच कर राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल पटेल को उन विधायकों के नाम सौंपे, जो मंत्री पद की शपथ लेंगे। दोपहर साढ़े तीन बजे राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नवनियुक्त मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल ने सबसे पहले वरिष्ठ नेताओं को शपथ ग्रहण कराई। इनमें क्रमशः कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा, उदय प्रताप सिंह शामिल हैं। इसके बाद अन्य मंत्रियों ने शपथ ली। इसके बाद राष्ट्रगान के साथ शपथ ग्रहण समारोह का समापन हुआ।

जिन विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली-

कैबिनेट मंत्री

  • 1- कैलाश विजयवर्गीय
  • 2- प्रहलाद सिंह पटेल
  • 3- राकेश सिंह
  • 4- करण सिंह वर्मा
  • 5- उदय प्रताप सिंह
  • 6- प्रदुम्न सिंह तोमर
  • 7- तुलसी सिलावट
  • 8- एदल सिंह कसाना
  • 9- नारायण सिंह कुशवाहा
  • 10- विजय शाह
  • 11- संपतिया उईके
  • 12- निर्मला भूरिया
  • 13- विश्वास सारंग
  • 14- गोविंद सिंह राजपूत
  • 15- इंदर सिंह परमार
  • 16- नागर सिंह चौहान
  • 17-- चैतन्य कश्यप
  • 18- राकेश शुक्ला

यह भी पढ़े : उज्जैन : महाकाल मंदिर में 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक ऑनलाइन बुकिंग बन्द

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

  • 19- कृष्णा गौर
  • 20- धर्मेंद्र लोधी
  • 21- दिलीप जायसवाल
  • 22- गौतम टेटवाल
  • 23- लेखन पटेल
  • 24- नारायण पवार, राज्यमंत्री
  • 25- राधा सिंह
  • 26- प्रतिमा बागरी
  • 27- दिलीप अहिरवार
  • 28- नरेन्द्र शिवाजी पटेल

हिन्दुस्थान समाचार 

यह भी पढ़े : जालौन में ऑपरेशन पाताल के तहत अब तक 65 इनामी बदमाश पहुंचे जेल

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
1
sad
0
wow
0