एअरपोर्ट चालू हो जाने पर चित्रकूट में भी कराएंगे भव्य फेस्टिवल : अजीत सिंह

खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के यूपी बुंदेलखंड प्रभारी अजीत सिंह नें बताया कि फेस्टिवल में 21 दिसंबर...

एअरपोर्ट चालू हो जाने पर चित्रकूट में भी कराएंगे भव्य फेस्टिवल : अजीत सिंह

खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के यूपी बुंदेलखंड प्रभारी ने बुंदेलखंड को फिल्म सिटी बनाने की मांग की

चित्रकूट। खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के यूपी बुंदेलखंड प्रभारी अजीत सिंह नें बताया कि फेस्टिवल में 21 दिसंबर को सुप्रसिद्ध अभिनेता गुलशन ग्रोवर मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि जब देवांगना हवाई अड्डा चालू हो जाएगा तो चित्रकूट में भी एक भव्य फिल्म फेस्टिवल कराने की तैयारी है। इस फेस्टिवल में कला संस्कृति का अनूठा समागम होगा। मुंबई की फिल्मी हस्तियों के साथ ही रामानंद सागर की रामायण के पात्रों के अलावा महाभारत और चंद्रकांता सीरियल के पात्रों को प्रमुख रूप से बुलाया जाएगा। फिल्म फेस्टिवल के मुख्य संयोजक अभिनेता राजा बुंदेला से इस सम्बन्ध में चर्चा हुई है और आयोजन कराने की सैद्धांतिक सहमति बन गई है। जब तक चित्रकूट में एअरपोर्ट चालू नहीं होता तब तक सुदूर मुंबई के कलाक़ारों को यहां बुलाना और आयोजन करना दुरूह है।

यह भी पढ़े : बांदा का युवा क्रिकेटर सौरव चौहान, आईपीएल में अपने बल्ले का जौहर दिखाएगा

बुंदेलखंड में फिल्म सिटी बनने की अपार संभावनाएं हैं। नोयडा को फिल्म सिटी यूपी सरकार ने घोषित किया है। फिल्म शूटिंग के लिए बुंदेलखंड में पहाड, जंगल, नदियाँ, प्रपात, पुराने किले, गुफाएं, मंदिर और प्रचुर मात्रा में प्राकृतिक सौंदर्य है। यहां चंबल और विंध्य की घाटियाँ हैं, यहां गाँव की गलियाँ, तालाब, खेत -खलिहान सब बहुतायत में है। बुंदेलखंड को नोयडा की भांति फिल्म सिटी घोषित किया जाना चाहिए। फिल्म सिटी घोषित होने से युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा साथ ही होटल, रेस्टोरेंट, ट्रेवल एजेंसी समेंत दर्जनों उपक्रम लाभान्वित होंगे। चंबल के डकैतों पर दर्जनों फिल्में पहले ही बन चुकी है। अब बुंदेलखंड पूरी तरह डकैत मुक्त और सुरक्षित है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बनने से दिल्ली से भी यह पिछड़ा क्षेत्र जुड़ गया है।

यह भी पढ़े : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल धर्म नगरी चित्रकूट पहुंची, जेल में बंदियों से बातचीत की

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0