धर्मनगरी के साधु-संतो सहित भक्तो में रहा भारी उत्साह

अयोध्या में श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर धर्मनगरी चित्रकूट सहित जिले मेें जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए...

धर्मनगरी के साधु-संतो सहित भक्तो में रहा भारी उत्साह

देर शाम लोगों ने पटाखे दाग जताई खुशी

चित्रकूट। अयोध्या में श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर धर्मनगरी चित्रकूट सहित जिले मेें जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। साधू संतों सहित भक्तों में भारी उल्लास दिखा। शोभायात्रा निकालने के साथ ही अन्य धार्मिक कार्यक्रम हुए। प्रसाद भी वितरण किया गया। देर शाम शहर में लोगों ने आतिशबाजी कर खुशी मनाई।

यह भी पढ़े : जन-जन के राम, कण-कण में राम, देखा लाइव प्रसारण

धर्मनगरी के परिक्रमा मार्ग स्थित बरहा के हनुमान मंदिर में संत विपिन विराट महराज के नेतृतव में किया गया। भजन कीर्तन के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। बड़ी संख्या में भक्तों ने एक साथ कामदगिरि की परीक्रमा किया। डीएम अभिषेक आनंद व एसपी को भगवान श्री राम मंदिर की तस्वीर भेट की गई। गायत्री शक्तिपीठ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भगवान श्रीराम, माता सीता व श्री लक्ष्मण के वेषभूषा में 108 छात्र-छात्राएं रहे। जिनकी भक्तों ने आरती उतरी। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। हवन कुंड का भी आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गायत्री शक्तिपीठ, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती बालिका इंटर कालेज के सहयोग से किया गया। इस मौके पर गायत्री शक्ति पीठ के व्यवस्थाक डॉ रामनारायण त्रिपाठी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक प्रदीप सहित जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, नगर पालिका के अध्यक्ष नरेंर्द्र गुप्ता, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, मातृशक्ति की प्रदेश मंत्री माया देवी व जिला संयोजक संजुला पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे। रामघाट में नगर पालिका के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

यह भी पढ़े : डीएम-एसपी ने मां मंदाकिनी व कामदगिरि पर्वत की आरती पूजा की

यह भी पढ़े : भव्य शोभायात्रा निकाली, सम्मानित हुए कारसेवक

यह भी पढ़े : भजन, कीर्तन, हवन, पूजन से गुंजायमान हुआ वातावरण

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0