साइकिल रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरुक

लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतदान तिथि 20 मई को निर्वाचन आयोग के दिए गए 70 प्रतिशत से अधिक...

साइकिल रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरुक

चित्रकूट(संवाददाता)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतदान तिथि 20 मई को निर्वाचन आयोग के दिए गए 70 प्रतिशत से अधिक मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनंद एवं नोडल अधिकारी स्वीप मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर के निर्देशन में स्वीप योजना के अंतर्गत कराए जा रहे प्रचार प्रसार के क्रम में शुक्रवार को स्काउट गाइड व रोवर रेंजर्स एवं एनसीसी ने संयुक्त रूप से साइकिल रैली निकाली। 

यह भी पढ़े : समापन सत्र में प्रतिभागी बच्चों को किया पुरस्कृत

साइकिल रैली पटेल तिराहा से प्रारंभ होकर एलआईसी तिराहा होते हुए धनुष चौराहे से नगर नगर पालिका परिषद कार्यालय पर समाप्त हुई। रैली में लगभग स्काउट गाइड, रोवर रेंजर्स, एनसीसी के कैडेट अपने हाथ में स्लोगन तख्तियां लेकर पहले मतदान फिर जलपान आदि का नारा लगाते हुए जन सामान्य व युवा मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया। जिससे शहरी क्षेत्र में विगत चुनाव की तुलना में अधिक मतदान हो सके। प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है की आने वाले 20 मई को जनपद में मतदान के दिन सभी लोग अपने घरों से निकलकर बूथो में जाएं और अपने पसंद को उम्मीदवार को सांसद बनाने के लिए मतदान करें।

यह भी पढ़े : देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG Exam 2024 05 मई को होगी आयोजित

रैली में चित्रकूट इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट, गोस्वामी तुलसीदास राजकीय महाविद्यालय के रोवर रेंजर एवं श्रीगंगा प्रसाद जनसेवा इंटर कॉलेज कर्वी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कर्वी, सेठ राधा कृष्ण पोद्दार इंटर कॉलेज सीतापुर, कृषक इंटर कॉलेज भंौरी के स्काउट गाइडो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। उप जिलाधिकारी आलोक कुमार सिंह एवं नायब तहसीलदार कर्बी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ सनत कुमार द्विवेदी, मैयादीन पटेल, सुरेश प्रसाद, प्रेमचंद, ऋषि कुमार शुक्ला, सुनील कुमार शुक्ला, लालमन, शंकर प्रसाद यादव, दिनेश सिंह, सुशील कुमार सिंह, रमेश सिंह, चंद्रभागा सिंह, शालिनी देवी, रामदयाल, ललित कुमार, आशीष साहू आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0