चित्रकूट : नेत्र विशेषज्ञों ने कार्यशाला में साझा किए अनुभव

सदगुरु नेत्र चिकिसालय में दो दिवसीय नेत्र चिकित्सकीय रेटीना युविया कार्यशाला में देश विदेश के लगभग  180 से अधिक नेत्र...

चित्रकूट : नेत्र विशेषज्ञों ने कार्यशाला में साझा किए अनुभव

चित्रकूट। सदगुरु नेत्र चिकिसालय में दो दिवसीय नेत्र चिकित्सकीय रेटीना युविया कार्यशाला में देश विदेश के लगभग  180 से अधिक नेत्र चिकित्सकों ने प्रतिभाग किया। आंख के अंदरूनी हिस्से में सूजन की बीमारी पर आधारित कार्यशाला में विशेषज्ञों ने अपने अनुभव, नवीन शोध एवं नवाचार पर चर्चा की।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : 13 चोरी के मोबाइल, एक बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद

कार्यक्रम के उदघाटन अतिथियों ने गुरु पूजा व दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य अतिथि एमके राठौर, डा दिनेश तलवार, डा रूपेश अग्रवाल सिंगापुर, डा पद्मा मालिनी, महेंद्र दास, डा सौम्यावा वासु, डा सुधर्शन श्रीधरन, डा जेकेएस परिहार, डा अनूप केलगावकर, प्रो. आमोद गुप्ता, डा पंकज चौधरी, डॉ. आलोक सेन, डॉ. राकेश शाक्या, डॉ. नरेंद्र पाटीदार, डॉ. गौतम सिंह परमार, डॉ. राजेश जोशी, डा अमृता मोरे सहित सदगुरु नेत्र चिकित्सालय के समस्त चिकित्सक उपस्थित रहे। कार्यशाला का विषय रेटीना, यूविया अर्थात आंख के अंदरूनी हिस्से में सूजन की बीमारी पर आधारित था। जिसमें आये नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विशेषज्ञों ने अपने अनुभव, नवीन शोध एवं नवाचार पर चर्चा की। जिसका मूल उद्देश्य नेत्र रोगियों को गुणवत्तायुक्त चिकित्सा उपलब्ध कर भारत में अंधत्व निवारण को गति प्रदान करना है। रेटीना विभाग के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डा आलोक सेन ने कहा कि नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में डाक्टरों के अनुभव मील का पत्थर साबित होगें।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : व्यापारियों ने अलाव, सफाई व फागिंग कराने की मांग की

यह भी पढ़े : चित्रकूट : संजीव मिश्र मानस मूल प्रति के संरक्षण के लिए सम्मानित

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0