डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समिति ने धूमधाम से निकाली शोभायात्रा

भारतरत्न बाबा साहब की 133वीं जयंती ’डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समिति के तत्वावधान में धूमधाम के...

डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समिति ने धूमधाम से निकाली शोभायात्रा

संविधान की दिलाई शपथ

चित्रकूट(संवाददाता)। भारतरत्न बाबा साहब की 133वीं जयंती ’डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समिति के तत्वावधान में धूमधाम के साथ मनाई गई। शोभायात्रा रथ, घोड़े, डीजे के साथ लोगों ने पटेल तिराहे से होकर धुस मैदान, नगर पालिका परिसर तक निकाली गई। यहां गोष्ठी का आयोजन हुआ।

यह भी पढ़े : कलेक्ट्रेट सभागार में मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती

सर्वप्रथम भगवान बुद्ध और बाबा साहब के प्रतिमा के समक्ष समिति के संरक्षक इं. गुरु प्रसाद, अध्यक्ष डॉ. ज्ञानचंद बौद्ध एवं समिति के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित किया। भारतीय बौद्ध सभा के अध्यक्ष गया प्रसाद ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर शपथ दिलाई। गोष्टी में भारतरत्न बाबा साहब के विचारो और उनके किए गए कार्यों को बताया गया। इस मौके पर इं. रामचंद्र चौधरी, इं. गिरीश कुमार, इं. सर्वजीत सिंह, गज्जू प्रसाद फौजी, रेणु माहौर, भैयालाल, दिनेश कुमार सनेही, विश्वदीप सुमन, मतगंजन प्रसादआदि ने विचार रखे।

यह भी पढ़े : नाबालिग छात्रा की शिकायत पर चाइल्ड हेल्प लाइन ने रुकवाई शादी

कार्यक्रम में डॉ. अंबेडकर ज्ञान प्रतियोगिता में सफल छात्रों को नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि इं. गुरु प्रसाद ने वितरित किया। इस मौके पर कमलेश कुमार, प्रेमलता, गीता वर्मा, नगीना कुमारी, अभिषेक कुमार, चंद्रप्रकाश, जाहर सिंह आदि का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार वर्मा ने किया। सायंकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।

यह भी पढ़े : कैम्पस ड्राइव में दस विद्यार्थियों का चयन

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0