भागवत प्रसाद मेमोरियल इण्टर कॉलेज में मनाया गया वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण समारोह

भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज, श्रीनाथ विहार चिल्ला रोड़ बांदा में वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण समारोह मनाया गया...

भागवत प्रसाद मेमोरियल इण्टर कॉलेज में मनाया गया वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण समारोह

अच्छी शिक्षा एवं अनुशासित रहकर आगे बढ़े - राम लखन कुशवाहा

बांदा। भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज, श्रीनाथ विहार चिल्ला रोड़ बांदा में वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण समारोह मनाया गया। इस समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज कुमार गुप्ता (A.G.M. आर्यावर्त बैंक) और विशिष्ट अतिथि रामलखन कुशवाहा (विद्यालय संरक्षक, पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक आर्यावर्त बैंक) ने समारोह को गौरवित किया। प्रधानाचार्य श्री राजेन्द्र सिंह जी भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत विशिष्ट अतिथि और प्रधानाचार्य ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की। इसके बाद, विद्यालय में अभिभावक और छात्र-छात्राओं का उत्साहपूर्ण स्वागत हुआ। उन्हें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए शील्ड और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, साथ ही उन्हें आशीर्वाद और शुभकामनाएं भी मिलीं।

कक्षा 1A में अरुनिता 95.1%, अविका 94.7%, और गुरुतेज 94.6% अंक प्राप्त किए। कक्षा 1B में राधिका 96.5%, अद्रिका 95.24%, और समर सिंह गौर 92.34% अंक प्राप्त किए। कक्षा 2 में अनुष्का सिंह 98%, आंशी 94%, और अम्बिका 91% अंक प्राप्त किए।

यह भी पढ़े : देश को लूटना चाहते हैं इंडी गठबंधन के नेता : रामकेश निषाद

इसके अतिरिक्त, कक्षा 3 में अंश कुशवाहा 89.61%, संगम कुमार यादव 88.27%, और हर्बर्धन सिंह 84% अंक प्राप्त किए। कक्षा 4 में ज्योति कुशवाहा 94.16%, आयुष कुशवाहा 90.38%, और कनिका 84.72% अंक प्राप्त किए।

समारोह में कक्षा-5 में आर्यन 94.44%, अक्षरा 86.61%, और श्रेया 85.16% अंक प्राप्त किए, कक्षा-6 में रिया 97.66%, देवेश सिंह 96.11%, और सुमित कुशवाहा 95.38% अंक प्राप्त किए।

कक्षा-7 में शिवम् कुशवाहा 96.83%, सूरज 96%, और श्लोक मिश्रा 95.72% अंक प्राप्त किए। कक्षा-8 में दीपा 99.78%, आशुतोष 99.35%, और प्रशांत सिंह तोमर 94.38% अंक प्राप्त किए।

यह भी पढ़े : अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, पिता पुत्र समेत तीन गिरफ्तार

कक्षा-9 में आकांक्षा 97.44%, ब्रजराज यादव 87.45%, और सुमित कुमार 86.66% अंक प्राप्त किए। कक्षा-11 में शिवम् गिरी 89.4%, विवेक सिह 87.2%, और लक्ष्मी कुशवाहा 84.8% अंक प्राप्त किए।

इसके अतिरिक्त, आकांक्षा सिह 99.78%, आशुतोष सिंह 99.35%, और आकांक्षा सिह 97.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय में शीर्ष पर रहे। इस समारोह में कुल 1027 छात्रों की पंजीकृति है।

यह भी पढ़े : मप्र में इस बार भीषण गर्मी का अनुमान, 43 डिग्री तक पहुंचा सकता है पारा

अतिथि मनोज चन्द्र गुप्ता ने छात्रों को शिक्षा के महत्व को बताते हुए सफलता के प्रयासों को प्रोत्साहित किया। विद्यालय के संरक्षक रामलखन कुशवाहा ने बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं अनुशासन में रहकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

समारोह के अंत में, विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का आभार व्यक्त कर बच्चों को संघर्ष करते रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने बच्चों को अपनी कमियों को दूर करते हुए जीवन में सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0