आग से जली फसल, पीड़ित किसानों ने लगाई मदद की फरियाद

तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत गड़ौली, ममसी व मजरा रैपुरवा के लगभग दो दर्जन किसानों की लगभग 150 बीघे में

आग से जली फसल, पीड़ित किसानों ने लगाई मदद की फरियाद

एसडीएम ने दिया मदद का भरोसा 

राजापुर (चित्रकूट)। तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत गड़ौली, ममसी व मजरा रैपुरवा के लगभग दो दर्जन किसानों की लगभग 150 बीघे में गेहूँ की खड़ी फसल हाईटेंशन विद्युत तार के घर्षण से निकली चिंगारी से लगी आग में जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गई। घटना की सूचना पाते ही एसडीएम प्रमोद झा, प्रभारी निरीक्षक सरधुआ आशुतोष तिवारी सहित राजस्व निरीक्षक, लेखपाल पहुंचे। नुकसान का आकलन कराकर पीड़ित किसानों को मदद का भरोसा दिया है।

एसडीएम ने बताया कि ग्राम पंचायत ममसी के माताबदल, मातादीन, भोला सिंह, शिवकुमार, शकुन्तला देवी आदि काश्तकारों की गेहूँ की फसल जल गई है। ग्राम लेखपाल के द्वारा जली हुई फसलों का सर्वे कराया जा रहा है। वहीं ग्राम पंचायत गड़ौली के सुधा पाण्डेय, सतीश पाण्डेय, अवधनरेश, रमेश, शिवप्रताप, सन्तोष, साधुराम, रामबाबू आदि दर्जनों काश्तकारों की गेहूँ की फसलें जल गई हैं। पीड़ित काश्तकार माताबदल ने बताया कि दोपहर में तेज हवा चलने के कारण हाईटेंशन विद्युत तार आपस में टकरा गईं। जिससे आग लग गई और लगभग 150 बीघे गेंहूँ की फसल जल गई। पीड़ित किसानों ने मदद की फरियाद लगाई है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0