जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को किया गया प्रशिक्षित

जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनन्द की उपस्थिति में विकास भवन के सभागार में लोकसभा सामान्य...

जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को किया गया प्रशिक्षित

मतदान के दिन नहीं हो कोई समस्या : डीएम

चित्रकूट(संवाददाता)। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनन्द की उपस्थिति में विकास भवन के सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता से संपन्न कराने को सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटो का प्रशिक्षण संपन्न हुआ।

यह भी पढ़े : कार्यशाला में विद्वानों ने अपने विचारों और अनुभवों को किया साझा

उन्होंने कहा कि 20 मई को जनपद में मतदान होगा। भारत निर्वाचन आयोग के एमपीएस एप, मतदान प्रतिशत संकलन एप के अनुसार मतदान प्रक्रिया की जानकारी एप के माध्यम से मोबाइल पर डाउनलोड कर दिया जाना है। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट का रजिस्ट्रेशन एआरओ तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट पीठासीन अधिकारियों का रजिस्ट्रेशन करेंगे। मतदान के दिन कोई समस्या न हो। गंभीरता से प्रशिक्षण लेकर निर्वाचन सकुशल संपन्न कराएं। मतदान के एक दिन पूर्व जब पोलिंग पार्टियां रवाना होगी तो सभी बूथों का निरीक्षण करेंगे। अगर कोई समस्या है तो तत्काल निस्तारण कराएंगे। प्रशिक्षण में ईवीएम मशीन के संचालन, वैलेट यूनिट, वीवी पैट, कंट्रोल यूनिट, मशीनों का सीरियल नंबरों का मिलान करना, मत पत्र क्रम, पोलिंग पार्टियों निर्धारित वाहनों से रवानगी, मशीनों की सीलिंग, मशीनों का रखरखाव, मांक पोल, वोटिंग कंपार्टमेंट, सीआरसी करना, वास्तविक मतदान प्रारंभ होने से पहले, वीवी पैट बैटरी बदलना, वीवी पैट बदलना, सीयू पावर ऑफ करना, ग्रीन पेपर की सीलिंग, वास्तविक मतदान की सीलिंग, एबी सीलिंग, मतदाता पर्ची, क्लोज बटन दबाना, मतदान के दौरान विशेष परिस्थितियां, एएसडी मतदाता, चौलेंज वोट, टेंडर वोट, मतदाता द्वारा मत देने से इंकार करना, प्रांक्सी द्वारा मतदान, आयु के संबंध में आपत्ति, मतदाता द्वारा मतदान प्रक्रिया का उल्लंघन, दृष्टिबाधित एवं आसक्त मतदाताओं के संबंध में, पोस्टल बैलेट, पीवी, ईडीसी, पीठासीन अधिकारी की डायरी आदि विभिन्न बिंदुओं की जानकारी दी गई।

यह भी पढ़े : वीर भूमि के वीर सपूत आल्हा ऊदल की आज भी गाई जाती है शौर्य गाथा

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं दोनों विधानसभा के जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0