नगर पंचायत अध्यक्ष ने फीता काटकर किया प्याऊ का शुभारंभ

भीषण गर्मी को देखते हुए कस्बे के वार्ड नंबर चार कारखाना निवासी संतोष कुमार गुप्ता ने प्याऊ खोला है...

नगर पंचायत अध्यक्ष ने फीता काटकर किया प्याऊ का शुभारंभ

राजापुर (चित्रकूट)। भीषण गर्मी को देखते हुए कस्बे के वार्ड नंबर चार कारखाना निवासी संतोष कुमार गुप्ता ने प्याऊ खोला है। जिसका शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र और समाजसेवी सुनील कुमार मिश्रा ने फीता काटकर किया। लोगो को खाने के लिए पेठा, बताशा भी दिया गया।

यह भी पढ़े : पुलिस प्रेक्षक ने चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा

भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र ने कहा कि भीषण गर्मी होने से बाजार आने वाले लोगो के लिए कस्बे में कई स्थानों में पेयजल की व्यवस्था कराई गई है। प्याऊ खुलने से लोगों को गर्मी में पेयजल के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। समाजसेवी सुनील कुमार मिश्रा ने कहा कि प्रशासन के सहयोग से चिल्लीराकस पंप कैनाल से गंगी तालाब में पानी भराने की आवश्यकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी तालाबों में पानी न होने से पशु पक्षी पानी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। जिसके लिए उप जिलाधिकारी राजापुर प्रमोद झा से मांग की गई है कि तालाबों में पानी भराया जाए। बताया कि सामाजिक संगठन द्वारा कस्बे के मुख्य स्थानों में प्याऊ लगाए जाने से पेयजल की समस्या का निदान हो रहा है। कहा कि कई बार अधिशासी अधिकारी बीएन कुशवाहा से प्याऊ खोलने के लिए कहा गया था। इस अवसर पर संतोष गुप्ता, संतोष कुमार मिश्रा, सौरभ मिश्रा, अनिल कुमार मिश्रा, सत्यवीर सिंह, संतोष जायसवाल, पप्पू तिवारी, मुन्ना तिवारी, दीपक अग्रहरि, राजेश केशरवानी, शंकर दयाल जायसवाल, सुरेश जायसवाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG Exam 2024 05 मई को होगी आयोजित

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0